अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दिल्ली गेट इलाके में एक मुस्लिम परिवार ने अपने घर में मंदिर की स्थापना की है. यह मुस्लिम परिवार भगवान की पूजा करता है. उनके घर से घंटियों और शंख की आवाज आती है. यह बात हैरान करने वाली है, लेकिन वजह पढ़ कर आपका दिल खुश हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: सरकार का आदेश: माघ मेला, मथुरा संत समागम में कोविड निगेटिव रिपोर्ट के बिना No Entry


बेटे की जान बचाने के लिए मानी थी मन्नत
दरअसल, दिल्ली गेट की निवासी रूबी आसिफ अपने पति आसिफ खान और बच्चों के साथ एडीए कॉलोनी में रहती हैं. रूबी और पति ने जानकारी दी कि उनके बेटे मोहम्मद आसिम की तबीयत बेहद खराब हो गई थी. जिसके चलते उसे आगरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेटे की तबीयत जब ज्यादा बिगड़ने लगी तो दोनों ने अल्लाह से बेटे के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी. उन्होंने एक मंदिर में भी मन्नत मांगी. रूबी ने बताया कि ईश्वर से मन्नत मांगने के बाद उनका बेटा ठीक हो गया. इस वजह से भगवान में उनकी आस्था और बढ़ गई और उन्होंने अपने घर में मंदिर की स्थापना की. 


ये भी पढ़ें: आज ही करा लें अपनी गाड़ी की प्रदूषण जांच, कल से देना पड़ेगा दोगुना दाम


त्योहारों पर हमेशा से करते हैं पूजा
खान परिवार ने मंदिर में राम दरबार, श्री गणेश और श्रीकृष्ण की स्थापना की. इसके बाद उन्होंने गणेश वंदना भी की. दंपति का कहना है कि उनका परिवार अल्लाह और भगवान दोनों में आस्था रखता है और वे हर त्योहार पर पूजा-पाठ भी करते हैं. लेकिन इस बार उनकी मन्नत पूरी होने के बाद उन्होंने घर में ही मंदिर की स्थापना की है. 


ये भी पढ़ें: लखनऊ के बाद अब वाराणसी में विकास की बहार, जारी होगा 200 करोड़ का Municipal Bond


भाजपा मंत्री हैं रूबी खान
बता दें, रूबी आसिफ खान भाजपा में महावीरगंज मंडल मंत्री हैं. रूबी ने बताया कि उन्हें ईश्वर पर अटूट विश्वास है और यह उनकी आस्था है. खान परिवार का कहना है कि ईश्वर की कृपा से ही उनका बेटा आज जिंदा है.


WATCH LIVE TV