अगर आपने गाड़ी की प्रदूषण जांच नहीं कराई है तो आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा. इसलिए ध्यान रहे कि जांच जरूर करा लें.
Trending Photos
लखनऊ: अगर आपने अभी तक अपने वाहन की प्रदूषण जांच नहीं कराई है तो आपके पास सस्ती दरों पर जांच कराने के लिए सिर्फ 31 दिसंबर का दिन है. क्योंकि 2021 के आगमन के साथ ही प्रदूषण जांच महंगी होने वाली है. 1 जनवरी 2021 से प्रदूषण जांच कराने के लिए और प्रमाणपत्र पाने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. बता दें, प्रदूषण जांच की नई दरें जारी की जा चुकी हैं. हम आपको बताते हैं क्या हैं जांच के नए दाम...
ये भी पढ़ें: लखनऊ के बाद अब वाराणसी में विकास की बहार, जारी होगा 200 करोड़ का Municipal Bond
1 जनवरी 2021 से प्रभावी होने वाली प्रदूषण जांच की नई दरें
बाइक/स्कूटी (दोपहिया गाड़ियां) -50 रुपये
4 पहिया गाड़ियां (पेट्रोल/CNG/LPG) -70 रुपये
अन्य 4 पहिया (Diesel गाड़ियां) - 100 रुपये
ये भी देखें: Do You Love Me पर ऐसे थिरके रोबॉट कि प्रभु देवा को भी भूल जाएंगे आप, देखें VIDEO
अभी तक थे यह दाम
दोपहिया वाहन - 30 रुपये
चार पहिया गाड़ी (पेट्रोल और अन्य) - 40 रुपये
4 पहिया (डीजल) - 50 रुपये
10 हजार का होगा जुर्माना
अगर आपने गाड़ी की प्रदूषण जांच नहीं कराई है तो आपको 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा. इसलिए ध्यान रहे कि जांच जरूर करा लें.
ये भी पढ़ें: 100 से ज्यादा पूर्व नौकरशाहों ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- लव जेहाद कानून से बढ़ी कट्टरता, इसे रद्द करें
जांच केंद्रों की संख्या:
प्रदेश में गाड़ियां - लगभग 3.5 करोड़
प्रदेश में जांच केंद्र - 1600
लखनऊ में जांच केंद्र - 448
ये भी पढ़ें: उर्दू में स्टेटस डालने और धर्म परिवर्तन का डाल रहे थे दबाव, दो नाबालिगों पर लव जेहाद का मामला दर्ज
प्रदूषण जांच की मैनुअल व्यवस्था खत्म होगी
परिवहन आयुक्त धीरज साहू के अनुसार केंद्र चला रहे लोग बीते 5 साल से प्रदूषण जांच की दरों में इजाफे की मांग कर रहे थे. इसे देखते हुए फैसला लिया गया है कि 1 जनवरी 2021 से प्रदूषण जांच की दरें बढ़ाई जाएंगी. साथ ही, प्रदूषण जांच की मैनुअल व्यवस्था अब पूरी तरह से खत्म कर दी गई है. मार्च 2021 तक थानावार प्रदूषण केंद्र भी खोले जाएंगे, जिससे गांव के लोग आसानी से अपनी गाड़ियों की जांच करा सकते हैं.
WATCH LIVE TV