Agra Nagar Nikay Chunav 2023 : आगरा में नगर निकाय प्रत्याशी नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. इबादतगाह हो या कोई शोक सभा प्रत्याशी वहां पहुंचकर वोट मांगते नजर आ रहे हैं. शनिवार को ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज के दौरान सपा प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार किया.
Trending Photos
मनीष गुप्ता/आगरा : यूपी में नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी जीत दर्ज करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. वहीं, आगरा में नगर निकाय प्रत्याशी नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. इबादतगाह हो या कोई शोक सभा प्रत्याशी वहां पहुंचकर वोट मांगते नजर आ रहे हैं. शनिवार को ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज के दौरान सपा प्रत्याशी जूही प्रकाश ने अपने समर्थकों के साथ लाल टोपी पहनकर पार्टी का चिन्ह लगे गमछे गले में डालकर वोट मांगते नजर आए.
चुनाव प्रचार की घटना कैमरे में कैद
हैरानी की बात यह है कि जहां सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर भगवा और ब्रह्मदंड से लेकर तमाम छोटी-छोटी वस्तुओं को प्रतिबंधित किया जाता है. ऐसे में ताजमहल पर सपाई आखिर किसके आदेश पर नियमों को तोड़कर प्रचार कर रहे हैं. पूरी घटना के वीडियो कैमरे में कैद हो गए हैं. 33 वर्षीय जूही प्रकाश जाटव को सपा ने प्रत्याशी बनाया है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
बता दें कि ताजमहल के अंदर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के चलते किसी भी तरह का प्रचार वर्जित है. सीआईएसएफ (CISF) के जवान पूरी तलाशी के बाद संतुष्ट होने पर ही ताजमहल के अंदर प्रवेश करने देते हैं. ऐसे में पार्टी का निशान और नाम लिखे गमछे और पार्टी की निशानी लाल टोपी के साथ सपाइयों का ताजमहल में प्रवेश पुरातत्व विभाग और सीआईएसएफ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
जांच के आदेश दिए
वहीं, पूरे मामले में पुरातत्व अधीक्षक राज कुमार पटेल ने इसे सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से गंभीर मानते हुए खुद के बाहर होने की बात बताई और तत्काल अधीनस्थों को जांच आकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
Watch: ईद की नमाज अदा कर लौट रहे लोगों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल