Barabanki Nagar Palika Chunav Result 2023: बाराबंकी नगर पालिका में सपा की जीत, नगर पंचायतों में भी निर्दलीय आगे रहे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1691465

Barabanki Nagar Palika Chunav Result 2023: बाराबंकी नगर पालिका में सपा की जीत, नगर पंचायतों में भी निर्दलीय आगे रहे

Barabanki Nagar Palika Chunav Result 2023: बाराबंकी नगर पालिका में सपा की जीत, नगर पंचायतों में भी निर्दलीय आगे रहे. बाराबंकी निकाय चुनाव 2023 में दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. आज शाम तक चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. 

Barabanki Nagar Palika Chunav Result 2023

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी : Barabanki Nagar Palika Chunav Result 2023:  बाराबंकी के निकाय चुनाव में सपा ने लहराया परचम, शीला सिंह रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज कर नगर पालिका चेयरमैन बनीं. बाराबंकी जिले में एक नगर पालिका परिषद नवाबगंज और 13 नगर पंचायतों के नतीजे सामने आ गए हैं। भाजपा को जिले में तगड़ा झटका लगा है। नगर पालिका परिषद नवाबगंज की अगर बात करें तो यहां से भाजपा का 10 साल का कब्जा खत्म हो गया है.

यहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शीला सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव को रिकॉर्ड वोटों से करारी शिकस्त दी है। सपा की शीला सिंह को 38,121 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा की शशि श्रीवास्तव को 22,516 वोट मिले हैं। सपा की शीला सिंह ने 15605 वोटों से भाजपा की शशि श्रीवास्तव को हराया है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने जिले की अधिकतर नगर पंचायतों में कब्जा जमाया है। जबकि भाजपा को केवल 2 नगर पंचायतों पर ही जीत मिली है।

जीत के बाद नगर पालिका परिषद नवाबगंज के नवनिर्वाचित चेयरमैन शीला सिंह और उनके पति सुरेंद्र सिंह ने इसका श्रेय बाराबंकी की जनता को दिया है। उन्होंने महिलाओं के लिए सुविधा और उनकी सुरक्षा को अपना मुख्य लक्ष्य बताया है। मैंने कहा कि बाराबंकी शहर में कहीं भी महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है। उनकी प्राथमिकता रहेगी कि वह जल्द से जल्द इसकी व्यवस्था करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह से नगर पालिका परिषद चेयरमैन के चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी को एकजुट किया है इसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सभी को एक साथ कर यहां से सांसद का चुनाव सपा को जिताएंगी।

-------------------------------------
जिले का नाम- बाराबंकी
1- नगर पालिका का नाम- नवाबगंज
सपा- शीला सिंह- 38121

भाजपा- शशि श्रीवास्तव- 22516
- 15605 वोटों से जीतीं सपा प्रत्याशी शीला सिंह।

-------------------------------------

1- नगर पंचायत नाम- बंकी

निर्दलीय- इरफान खातून- 3950 वोट
निर्दलीय- रिंकी सिंह- 3300 वोट

- 650 वोटों से जीतीं निर्दलीय प्रत्याशी इरफाना खातून।
-------------------------------------
2- नगर पंचायत नाम- देवा
निर्दलीय- हारून वारसी- 3124 वोट

निर्दलीय- मो. इस्माइल- 2341 वोट
- 783 वोटों से जीते निर्दलीय प्रत्याशी हारून वारसी।

-------------------------------------

3- नगर पंचायत नाम- फतेहपुर

सपा- इरशाद अहमद कमर- 10304 वोट
भाजपा- महंत हेमंतदास- 7314 वोट

- 3024 वोटों से जीते सपा प्रत्याशी इरशाद अहमद कमर।
-------------------------------------
4- नगर पंचायत नाम- बेलहरा
सपा- शबाना खातून- 5404 वोट

बीजेपी- कमला- 4921 वोट
- 483 वोटों से जीतीं सपा प्रत्याशी शबाना खातून।

-------------------------------------

5- नगर पंचायत नाम- रामनगर

निर्दलीय- रामशरण पाठक- 3214
भाजपा- बद्री विशाल त्रिपाठी- 3208 वोट

- 6 वोटों से जीते निर्दलीय प्रत्याशी रामशरण पाठक।
-------------------------------------
6- नगर पंचायत नाम- टिकैतनगर
भाजपा- जगदीश प्रसाद गुप्ता- 3480 वोट

सपा- मुन्ना- 1165 वोट
- 2315 वोटों से जीते भाजपा प्रत्याशी जगदीश प्रसाद गुप्ता।

-------------------------------------

7- नगर पंचायत नाम- दरियाबाद

निर्दलीय- रुकसाना बानो- 3865 वोट
भाजपा- संजू जयसवाल- 3014 वोट

- 851 वोटों से जीतीं निर्दलीय प्रत्याशी रुकसाना बानो।
-------------------------------------
8- नगर पंचायत नाम- रामसनेहीघाट
निर्दलीय- डा. ज्ञान प्रकाश यादव- 4900 वोट

भाजपा- कुसुमलता वर्मा- 3972 वोट
- 928 वोटों से जीते निर्दलीय प्रत्याशी डा. ज्ञान प्रकाश यादव।

-------------------------------------

9- नगर पंचायत नाम- सिद्धौर

भाजपा- रमंता रावत- 2541 वोट
सपा- परमिला- 2505 वोट

- 36 वोटों से जीतीं भाजपा प्रत्याशी रमंता रावत।
-------------------------------------
10- नगर पंचायत नाम- सुबेहा
सपा- देवीदीन- 5070 वोट

भाजपा- मनीराम- 4268 वोट
- 802 वोटों से जीते सपा के देवीदीन।

-------------------------------------

11- नगर पंचायत नाम- सतरिख

सपा- रेहान कामिल- 3041 वोट
निर्दलीय- राम नरेश- 1493 वोट

- 1548 वोटों से जीते सपा प्रत्याशी रेहान कामिल।
-------------------------------------
12- नगर पंचायत नाम- जैदपुर
निर्दलीय- नीलोफर अलीम- 6456 वोट

निर्दलीय- चांदबीबी रियाज- 4314 वोट
2142 वोटों से जीती निर्दलीय प्रत्याशी नीलोफर अलीम।

-------------------------------------

13- नगर पंचायत नाम- हैदरगढ़

निर्दलीय- आलोक तिवारी- 2166
भाजपा- पूजा दीक्षित- 2162

- 4 वोटों से जीते निर्दलीय प्रत्याशी आलोक तिवारी।

यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav 2023) का मतदान दो चरण में संपन्न हो गया है. पहले चरण का मतदान चार मई 9 मंडल के कुल 37 जिलों में था. जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को 9 मंडल के कुल 37 जिलों में हुआ. दूसरे चरण में बाराबंकी जिले में वोट डाले गए. जिले में कुल मतदान का प्रतिशत 53.4 फीसदी रहा. आज चुनाव के नतीजे आने हैं. सुबह से मतगणना शुरू हो चुकी है. यहां शुरुआती रुझानों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. 

बाराबंकी नगर निकाय चुनाव में आंकड़ों पर नजर 
जिले में कुल नगर पालिका- 01
जिले में कुल नगर पंचायत- 13

जिले में कुल मतदाता- 4,09,483
महिला मतदाता- 1,96,924
पुरुष मतदाता- 2,12,559
जिले में कुल पोलिंग स्टेशन- 447
जिले में कुल पोलिंग सेंटर- 160

नगर पालिका के आंकड़े 
नगर पालिका नवाबगंज महिला आरक्षित है. इस पद के लिए भाजपा से शशि श्रीवास्तव, सपा से शीला सिंह, बसपा से श्वेता वर्मा, कांग्रेस से सुमन कांति सिंह, एआईएमआईएम से रेशमा परवीन, आप से सृष्टि नैंसी लाल और निर्दलीय रजनी देवी, रुबीना सुल्ताना प्रत्याशी हैं. 

अध्यक्ष प्रत्याशी- 8
सभासद प्रत्याशी- 186
कुल मतदाता- 1,68,870
महिला मतदाता- 79,982
पुरुष मतदाता- 88,888
वार्ड- 29
पोलिंग पार्टियों की संख्या-161

साल 2017 के चुनाव में भाजपा के शशि श्रीवास्तव विजेता थे. 

13 नगर पंचायतों के आंकड़े 

1- नगर पंचायत सिद्धौर 
2023 आरक्षण- अनुसूचित जाति महिला
अध्यक्ष प्रत्याशी- 5
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम: भाजपा- रमंता, सपा- परमिला, निर्दलीय- रानी, रामलली, सियारानी
सभासद प्रत्याशी- 47

कुल मतदाता- 11,118
महिला मतदाता- 5,489
पुरुष मतदाता- 5,629
वार्ड- 11
पोलिंग पार्टियों की संख्या- 12
साल 2017 के चुनाव में  कांग्रेस की  प्रेमवती ने जीत हासिल की थी. 

2- नगर पंचायत दरियाबाद 
2023 आरक्षण- महिला
अध्यक्ष प्रत्याशी- 6 
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम: भाजपा- संजू जायसवाल, निर्दलीय- आमिना बानो, नूरजहां, रुकसाना बानो, सईदा खातून और सबीना. 
सभासद प्रत्याशी- 46

कुल मतदाता- 15,547
महिला मतदाता- 7,407
पुरुष मतदाता- 8,140
वार्ड- 13
पोलिंग पार्टियों की संख्या- 21
2017 के विजेता- नूर आलम (निर्दलीय)

3- नगर पंचायत सुबेहा 
2023 आरक्षण- अनुसूचित जाति
अध्यक्ष प्रत्याशी- 9
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम: भाजपा- मनीराम, सपा- देवीदीन, बसपा- रामलखन, निर्दलीय- दयाशंकर, सुमिरता, अर्जुन, प्रेम कुमारी, सेमा, संतोष सिंह. 
सभासद प्रत्याशी- 78

कुल मतदाता- 16,873
महिला मतदाता- 8,331
पुरुष मतदाता - 8,542
वार्ड- 14
पोलिंग पार्टियों की संख्या- 21
2017 के विजेता- शाहनाज (सपा)

4- नगर पंचायत हैदरगढ़ 
2023 आरक्षण- अनारक्षित
अध्यक्ष प्रत्याशी- 12
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम: भाजपा- पूजा दीक्षित, सपा- मोहम्मद अय्यूब, निर्दलीय- अखिलेश, आलोक तिवारी, जलील, पंकज, पप्पू, भानुप्रताप पाठक, मीना, रामबरन, रमेश चंद्र पाठक, शफीक. 
सभासद प्रत्याशी- 62

कुल मतदाता- 17,051
महिला मतदाता- 8,146
पुरुष मतदाता- 8,905
वार्ड- 12
पोलिंग पार्टियों की संख्या- 23
2017 के विजेता- पूजा दीक्षित (भाजपा)

5- नगर पंचायत टिकैतनगर 
2023 आरक्षण- अनारक्षित
अध्यक्ष प्रत्याशी- 7
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम: भाजपा- जगदीश प्रसाद गुप्ता, सपा- मुन्ना, निर्दलीय- अजय, रवि, राजू, सियाराम सोनी, हुसनैन
सभासद प्रत्याशी- 45

कुल मतदाता- 7,304
महिला मतदाता- 3,565
पुरुष मतदाता- 3,739
वार्ड- 10
पोलिंग पार्टियों की संख्या- 10

2017 के विजेता- जगदीश प्रसाद गुप्ता (भाजपा)

6- नगर पंचायत बंकी 
2023 आरक्षण- महिला
अध्यक्ष प्रत्याशी- 12
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम: भाजपा- शैल कुमारी मौर्या, बसपा- किरन, निर्दलीय- अर्चना, अंजुला अवस्थी, इरफाना खातून, जरीना खातून, नुसरत जहां, मीरा सिंह, ममता सिंह, महशर जहां, रिंकी सिंह, हुमेरा खातून. 
सभासद प्रत्याशी- 69

कुल मतदाता- 24,042
महिला मतदाता- 11,507
पुरुष मतदाता- 12,535
वार्ड- 13
पोलिंग पार्टियों की संख्या- 25

2017 के विजेता- स्व. अंशू सिंह (भाजपा)
2019 उपचुनाव के विजेता- इमरान (निर्दलीय)

7- नगर पंचायत सतरिख 
2023 आरक्षण- अनारक्षित
अध्यक्ष प्रत्याशी- 6
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम: भाजपा- जयप्रकाश, सपा- रेहान कामिल, निर्दलीय- अब्दुल आदिल, आलोक कुमार श्रीवास्तव, राना खान, रामनरेश. 
सभासद प्रत्याशी- 47

कुल मतदाता- 11,214
महिला मतदाता- 5,604
पुरुष मतदाता- 5,610
वार्ड- 11
पोलिंग पार्टियों की संख्या- 13

2017 के विजेता- रेहान कामिल (निर्दलीय)

8- नगर पंचायत फतेहपुर 
2023 आरक्षण- पिछड़ा वर्ग
अध्यक्ष प्रत्याशी- 11
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम: भाजपा- महंत हेमंत दास उर्फ हेमंत कुमार, सपा- इरशाद अहमद, बसपा- मोहम्मद इकबाल, निर्दलीय- अब्दुल कदीर, एकराम आलम, नसीम अहमद, मदन गोपाल, शहीद, हाशिम, रवींद्र कुमार, शीला देवी उर्फ सोना देवी. 
सभासद प्रत्याशी- 103

कुल मतदाता- 44,190
महिला मतदाता- 21,201
पुरुष मतदाता- 22,989
वार्ड- 19
पोलिंग पार्टियों की संख्या- 51

2017 के विजेता- निगहत फातिमा (निर्दलीय)

9- नगर पंचायत रामसनेहीघाट 
2023 आरक्षण- अनारक्षित
अध्यक्ष प्रत्याशी- 16
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम:  भाजपा- कुसुमलता वर्मा, सपा- विनोद कुमार, बसपा- रीता देवी, कांग्रेस- रामप्रसाद, आजाद समाज पार्टी- जमीना बानो, निर्दलीय- अजीत सिंह वर्मा, अनीता यादव, अनूप कुमार, गजेंद्र नाथ पाठक, ज्ञान प्रकाश, दुर्गेश कुमार यादव, नवीन कुमार, प्रतिमा सिंह, मनोज कुमार वर्मा, राकेश चंद्र वर्मा, विनोद कुमार वर्मा. 
सभासद प्रत्याशी- 94

कुल मतदाता- 15,541
महिला मतदाता- 7,402
पुरुष मतदाता- 8,139
वार्ड- 14
पोलिंग पार्टियों की संख्या- 18

2017 के विजेता- नवनिर्मित

10- नगर पंचायत रामनगर 
2023 आरक्षण- अनारक्षित
अध्यक्ष प्रत्याशी- 6
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम:  भाजपा- बद्री विशाल त्रिपाठी, सपा- महमूद आलम, बसपा- सत्यदेव शुक्ला, निर्दलीय- रामशरण पाठक, दयाशंकर तिवारी, विजय कुमार. 
सभासद प्रत्याशी- 73

कुल मतदाता- 14,316
महिला मतदाता- 7,044
पुरुष मतदाता- 7,272
वार्ड- 14
पोलिंग पार्टियों की संख्या- 17

2017 के विजेता- बद्री विशाल त्रिपाठी (भाजपा)

11- नगर पंचायत बेलहरा 
2023 आरक्षण- महिला
अध्यक्ष प्रत्याशी- 7
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम:  भाजपा- कमला देवी, सपा- शबाना खातून, कांग्रेस- शमीम बानो, बसपा- निगहत मलिक, आप- पम्मी, निर्दलीय- अशमा खातून, कमरजहां. 
सभासद प्रत्याशी- 82

कुल मतदाता- 15,505
महिला मतदाता- 7,366
पुरुष मतदाता- 8,139
वार्ड- 15
पोलिंग पार्टियों की संख्या- 20

2017 के विजेता- कुरेशा बेगम (सपा)

12- नगर पंचायत देवा  
2023 आरक्षण- पिछड़ा वर्ग
अध्यक्ष प्रत्याशी- 9
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम: भाजपा- त्रिवेणी प्रसाद, आप- मनोज कुमार मौर्या, निर्दलीय- इसमाइल, जाहिद, रईस अहमद, शहजादे आलम, साहबे आलम पुत्र इब्राहिम, साहेब आलम पुत्र बाबा इमाम अली, मो. हारून. 
सभासद प्रत्याशी- 46

कुल मतदाता- 13,444
महिला मतदाता- 6,614
पुरुष मतदाता- 6,830
वार्ड- 12
पोलिंग पार्टियों की संख्या- 17

2017 के विजेता- साहबे आलम (निर्दलीय)

13- नगर पंचायत जैदपुर 
2023 आरक्षण- अनारक्षित
अध्यक्ष प्रत्याशी- 7
अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का नाम:  भाजपा- रुकैया बानो, बसपा- खुशबू, निर्दलीय- चांदबीबी, तनवीर जेहरा, नीलोफर, सबीहा बानो, परवीन बानो. 
सभासद प्रत्याशी- 69
कुल मतदाता- 34,468
महिला मतदाता- 17,266
पुरुष मतदाता- 17,202
वार्ड- 17
पोलिंग पार्टियों की संख्या- 38

2017 के विजेता- चांदबीबी (निर्दलीय)

 

Gorakhpur Nagar Nigam Election 2023 Result: काजल निषाद ने मतगणना स्थल पर किया जमकर हंगामा,

Trending news