Farrukhabad Nagar Palika Chunav Result: मतगणना के दौरान भारी बवाल, मोबाइल फोन को लेकर भिड़े पार्टियों के एजेंट
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में लोगो द्वारा चुने गए प्रत्याशियों की किस्मत बंद पेटी में है. इसी पेटी के साथ चुने गए प्रत्याशियों की किस्मत खुलेगी. लेकिन, संकिसा नगर पंचायत की मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी और भाजपा के मतगणना एजेंटों के बीच विवाद हो गया.
अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में लोगो द्वारा चुने गए प्रत्याशियों की किस्मत बंद पेटी में है. इसी पेटी के साथ चुने गए प्रत्याशियों की किस्मत खुलेगी. लेकिन, संकिसा नगर पंचायत की मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी और भाजपा के मतगणना एजेंटों के बीच विवाद हो गया. विवाद की सुचना मिलते ही मौका पर मौजूद पुलिस बल ने विवाद कर रहे दोनों पार्टियों के एजेंटों को बाहर भिजवाया.
Auraiya: काउंटिंग के दौरान आपस में भिड़े भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी, दोनों के बीच हुई हाथापाई
मतपत्र को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद के संकिता नगर पंचायत की मतगणना के दौरान एक निरस्त पात्र को अलग रखने को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी(BJP) के अध्यक्ष पद के मतगणना एजेंटों में विवाद हो गया. मौके पर तैनात भारी पुलिस बबल ने हो रहे विवाद को शांत करवा दिया. निरस्त पात्र को लेकर हुए विवाद की जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने विवाद कर रहे भाजपा के मतगणना अभिकर्ता रोशन राजपूत को मतगणना पंडाल से पकड़ कर बाहर भिजवा दिया.
मतगणना सेंटर में पकड़ा मोबाइल
खीमसेपुर नगर पंचायत में मतगणना पंडाल के भीतर मोबाइल फोन लेकर पहुंचे एक अभिकर्ता विजयपाल को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. पूछताछ करने के बाद विजयपाल को पुलिस ने पंडाल से बाहर करवा दिया. इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी के पति और सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत और सपा कार्यकर्ताओं में विवाद के बाद पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता को मतगणना से बाहर किया.
मामूली बात को लेकर विवाद
भाजपा प्रत्याशी के पति और सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत और सपा कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने दोनों के बीच सुलह कराई और बाद में दोनों कार्यकर्ताओं को मतगणना से बाहर किया.
WATCH: फूट-फूटकर रोते दिखे पार्षद प्रत्याशी अकील शानू, चुनाव हारे नहीं जीते हैं