चित्रकूट : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं. चित्रकूट (Chitrakoot) में नगर पालिका कर्वी (Municipality Karvi) के साथ ही नगर पंचायत राजापुर इसके अलावा मानिकपुर और मऊ के 66 वार्डों की आरक्षण की लिस्ट आने के बाद से ही राजनीति तेज हो गई. वहीं समिकरणों को देखें तो नगर पालिका परिषद कर्वी में निर्वतमान अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता समाजवादी पार्टी से जीतकर भाजपा में शामिल हो गए. नगर पंचायत मानिकपुर के निर्वतमान अध्यक्ष विनोद द्विवेदी निर्दलीय जीतते हुए बीजेपी में शामिल हुए. नगर पंचायत राजापुर की बात करें तो वहां के निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती आदर्श मनोज द्विवेदी भी निर्दलीय जीतकर भाजपा में शामिल हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर पंचायत मऊ
जिले में नगर निकाय सीटों में  2017 में हुए निकाय चुनाव की अपेक्षा इस बार 23567 साथ मतदाता की बढ़ोत्तरी हुई है. जिसमें नवसृजित मऊ नगर पंचायत में मतदान होना है. फिलहाल यहां पर ग्राम पंचायत था जिसमें 12805 वोटर्स थे. यहा पर पहली बार होगा जब नगर पंचायत के रूप में मतदान कराए जाएंगे. अब यहां पर वोटर्स की संख्या बढ़कर 14,642 हो चुकी है.  


नगर पंचायत मऊ- अनारक्षित
कुल वार्ड-14
मतदाता- पुरुष 8135 , महिला-7000
टोटल-15135


नगर पालिका परिषद कर्वी
चित्रकूट धाम कर्वी नगरपालिका की बात करें तो इसके सीमा क्षेत्र को बढ़ाया गया है. विस्तार के बाद यहां पर 84,153 वोटर्स हो चुके हैं. राजापुर नगर पंचायत क्षेत्र में 21,081 वोटर्स हैं. मानिकपुर नगर पंचायत में साल 2017 में यहां 13, 348 वोटर्स थे और अब यह संख्या 14279 हो गई है। इस तरह साल 2017 के नगर क्षेत्र के कुल वोटर्स की संख्या बढ़ी है. यह संख्या 11,05,88 से बढ़कर 13,41,155 हो गई है.


नगर पालिका परिषद कर्वी- अनारक्षित
कुल वार्ड-25
मतदाता- पुरुष- 47013 , महिला-40348
टोटल-87361


नगर पंचायत मानिकपुर- आरक्षित अनुसूचित जाति महिला
कुल वार्ड-12
मतदाता
पुरुष-7674  , महिला-,6652
टोटल-14326


नगर पंचायत- राजापुर- अनारक्षित
कुल वार्ड- 15
मतदाता- पुरूष -11391, महिला-9700
टोटल- 21091


यह भी पढ़ें- Unnao Nagar Palika Chunav 2023 : पुराने चेहरों पर बीजेपी ने चला दांव, पर सपा और निर्दलीय खेल बिगाड़ने में जुटे


यह भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023 : पहले चरण के चुनाव में एक मेयर पद पर 14-14 प्रत्याशी, दिलचस्प मुकाबला


 


Watch: साल के पहले सूर्यग्रहण पर 100 साल बाद बना दुर्लभ संयोग, जानें समय, सूतककाल और कहां-कहां देगा दिखाई