UP Nikay Chunav 2023 : यूपी के नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में 37 जिलों में 54153 नामांकन पत्र भरे गए जो कि कई अलग अलग पदों के लिए भरे गए. प्रथम चरण के लिए कुल 142 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन 10 नगर निगमों के महापौर पद पर भरे. एक महापौर के पद के लिए औसतन यहां 14 दावेदारों ने किस्मत आजमाने की सोची है.
Trending Photos
UP Nikay Chunav 2023 : यूपी के नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में 37 जिलों में 54153 नामांकन पत्र भरे गए जो कि कई अलग अलग पदों के लिए भरे गए. प्रथम चरण के लिए कुल 142 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन 10 नगर निगमों के महापौर पद पर भरे. एक महापौर के पद के लिए औसतन यहां 14 दावेदारों ने किस्मत आजमाने की सोची है.
लखनऊ : यूपी के नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) के प्रथम चरण के चुनाव में नौ मण्डलों के 37 जिलों में अलग अलग पदों के लिए 54153 नामांकन पत्र भरे गए. प्रथम चरण के लिए भरे गए नामांकन पत्रों में कुल 142 उम्मीदवारों ने 10 नगर निगमों के महापौर पद पर नामांकन भरे. तो वहीं इन 10 नगर निगमों के कुल 6926 पर्चे 830 पार्षद पदों के लिए भरे गए. वहीं एक महापौर के पद के लिए औसतन यहां 14 दावेदारों ने किस्मत आजमाने की सोची है.
अलग अलग पदों पर किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार
नगर पालिका परिषद के आंकड़ों को देखें तो इन 104 अध्यक्ष पदों के लिए 1612 और 2776 सदस्य पदों के लिए कुल 17357 नामांकन पत्र भरे गए. नगर पंचायत अध्यक्ष के कुल 276 पद हैं जिनके लिए 4398 लोगों ने किस्मत आजमाने की सोची है. वहीं सदस्य के 3682 पदों के लिए 23718 पर्चे भरे गए. महापौर पद पर सबसे ज्यादा नामांकन भरे गए जो कि 29 की संख्या में है. नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर बिजनौर से सबसे अधिक प्रत्याशी हैं. जोकि 199 की संख्या में हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर सीतापुर में सबसे अधिक 329 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़े
राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़े बताते हैं कि प्रथम चरण के चुनाव में 10 नगर निगम के महापौर पदों में से औसत रूप से एक पद पर 14 लोगों ने उम्मीदवारी भरी है. प्रदेश के 37 जिलों में कुल 390 निकायों और 7288 वार्डों में प्रथम चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे और इसके लिए 23617 मतदान स्थल और 7362 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. पहले चरण में 10 नगर निगमों के पदों के लिए वोटर्स की संख्या एक करोड़ 166 लाख 7 हजार 824 हैं. तो वहीं 104 नगर पालिका परिषदों के लिए यहां 74 लाख 63 हजार 830 वोटर्स हैं. 4878156 मतदाता 276 नगर पंचायतों में वोट करेंगे.
जानकारी है कि नगर निगमों के तहत महापौर एवं पार्षदों के पदों पर वोट ईवीएम के जरिए डाले जाएंगे और शेष पदों पर मतपेटिकाओं का इस्तेमाल किया जाएगा. अधिसूचना के मुताबिक दूसरे चरण के लिए नौ मण्डलों में चुनाव होने हैं जिनमें 38 जिले हैं और इनके लिए विभिन्न पदों पर 515 नामांकन दाखिल होने हैं. नगर निगमों के महापौर पदों पर केवल एक प्रत्याशी ने पर्चा भरा है.
यह भी पढ़ें- Unnao Nagar Palika Chunav 2023 : पुराने चेहरों पर बीजेपी ने चला दांव, पर सपा और निर्दलीय खेल बिगाड़ने में जुटे
अतीक के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को STF ने हिरासत में लिया, सबसे बड़ा फाइनेंसर, देखें Video