Devipatan Nikay Chunav 2023: देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में वोटिंग खत्म हो चुकी है. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जानिए शाम 5 बजे तक किस सीट पर कितना मतदान हुआ.
Trending Photos
Devipatan Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. जिसमें 9 मंडलों के कुल 37 जिलों में मतदान किया जा रहा है. इसी के तहत देवीपाटन के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में वोटिंग हुई. मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए. जानिए किस सीट पर कितना मतदान हुआ है.
कुशीनगर में 5 बजे तक कितना मतदान
शाम 5 बजे तक कुशीनगर जिले में कुल मतदान - 58.88%
नगर पालिका पड़रौना -55.23
नगर पालिका कुशीनगर - 58.03
नगर पालिका हाटा-59.88
नगरपंचायत रामकोला -57.80
नगर पंचायत कप्तानगंज -61.36
नगर पंचायत खड्डा - 65.73
नगर पंचायत सेवरही- 58.93
नगर पंचायत छितौनी -57.95
नगरपंचायत दुदही - 59.20
नगर पंचायत फाजिलनगर-65.66
नगर पंचायत सुकरौली -61.60
नगर पंचायत तमकुहीराज-61.76
नगर पंचायत माथौली-60.80
बहराइच में 5 बजे तक - 49.96 प्रतिशत मतदान
बहराइच नगर पालिका - 44%
नानपारा नगर पालिका 58.04
नगर पंचायत रूपईडीहा 51.91%
नगर पंचायत जरवल 59.75%
नगर पंचायत मिहीपुरवा 55.28%
नगर पंचायत पयागपुर 61.28%
नगर पंचायत कैसरगंज 52.60%
नगर पंचायत रिसिया 63.87%
श्रावस्ती
श्रावस्ती नगर पालिका परिषद-भिनगा - 55.91
श्रावस्ती नगर पंचायत-इकौना - 66.55
गोंडा नगर पालिका परिषद -करनैलगंज - 60.24
गोंडा नगर पालिका परिषद - 50.09
नगर पालिका परिषद-नवाबगंज - 70.72
नगर पंचायत-कटरा - 58.96
नगर पंचायत-खरगूपुर 67.49
नगर पंचायत-तरबगंज 61.68
नगर पंचायत-धानेपुर -57.33
नगर पंचायत-परसपुर - 62.05
नगर पंचायत-बेलसर - 60.72
दोपहर एक बजे तक वोटिंग
बहराइच - 34.6 प्रतिशत मतदान
गोंडा- 36.32 प्रतिशत मतदान
बलरामपुर - 24.05 प्रतिशत (11 बजे तक का अपडेट)
श्रावस्ती - 40.28
गोंडा जिले में वोटिंग जारी
गोंडा जिले में कुल तीन नगर पालिका और 7 नगर पंचायत हैं, जिले में कुल वार्डों की संख्या 173 है. जिसको लेकर मतदान किया जा रहा है. जिले को कुल 14 जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है. कुल 114 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनके कुल 323 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 62 हजार 389 है.
बहराइच जिले में 34.6 प्रतिशत वोटिंग
बहराइच जिले में दोपहर एक बजे तक कुल 34.6 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. जिले में दो नगर पालिका बहराइच नगर पालिका, नानपारा नगर पालिका और 6 नगर पंचायत रूपईडीहा, जरवल, मिहीपुरवा, पयागपुर, कैसरगंज, रिसिया में मतदान हो रहा है. दोपहर 11 बजे तक बहराइच नगर पालिका में 18.72%, नानपारा नगर पालिका 26.48%, नगर पंचायत रूपईडीहा 27.02%, नगर पंचायत जरवल 27.09%, नगर पंचायत मिहीपुरवा 39.33%, नगर पंचायत पयागपुर 26.00%, नगर पंचायत कैसरगंज 22.19%, नगर पंचायत रिसिया 26.39 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
श्रावस्ती जिले में 1 बजे तक 40.28 प्रतिशत मतदान
श्रावस्ती जिले में दोपहर 1 बजे तक 40.28 प्रतिशत मतदान हो चुका है. नगर पालिका परिषद भिनगा के 25 वार्डों के लिए 17 मतदान केंद्र व 50 मतदेय स्थल बनाए गए हैं जबकि गर पंचायत इकौना के 12 वार्डों के लिए चार मतदान केंद्र व 17 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. जिले के दो निकायों भिनगा नगर पालिका और इकौना नगर पंचायत को लेकर चुनाव होना है. जिसमें भिनगा नगर पालिका को इस बार अनारक्षित रखा गया है जबकि इकौना नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित की गई है.
बलरामपुर में दोपहर 24.05 प्रतिशत वोटिंग
बलरामपुर जिले में दो नगर परिषद और 3 नगर पंचायतों को लेकर मतदान होना है. बलरामपुर नगर पालिका परिषद में कुल 25 वार्ड हैं, यह सीट अनारक्षित है जबकि उतरौला नगर पालिका परिषद में भी 25 वार्ड हैं, यह सीट भी अनारक्षित है. इसके अलावा जिले की तुलसीपुर नगर पंचायत (महिला) - 15 वार्ड, पचपेड़वा नगर पंचायत (अनारक्षित) - 16 वार्ड, गैंसड़ी नगर पंचायत (अनारक्षित) के 15 वार्ड पर मतदान होगा.