Gorakhpur Mayor Chunav Result : गोरखपुर नगर निगम के लिए पहले चरण में वोट डाले गए. इस बार के चुनाव में कौन नगर की सरकार आज चुनाव के परिणाम जारी किए जा रहे हैं. तमाम पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार मेयर पद के लिए उतारे हैं. इस तरह यहां पर 13 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Trending Photos
Gorakhpur Nagar Nigam Results 2023: गोरखपुर आठवें राउंड की मतगणना समाप्त भाजपा मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 73968 मत मिले हैं. सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर 45552 मत मिले हैं. बीएसपी नवल किशोर नथानी 10343 औऱ कांग्रेस मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा को 3610 वोट मिले हैं. बीजेपी मेयर प्रत्याशी करीब 30 हजार वोटों से आगे हैं. गोरखपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी के मंगलेश श्रीवास्तव की जीत तय मानी जा रही है. जबकि सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर हैं. आज रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. मेयर पद के लिए यहां बीजेपी. सपा समेत तमाम पार्टियों द्वारा उम्मीदवार उतारे गए, जिसके बाद कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
इस बार अनारक्षित
गोरखपुर शहर की नगर निगम की सीट को इस बार अनारक्षित ही रखा गया था. पिछली बार की बात करें तो साल 2017 में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए मेयर पद को आरक्षित किया गया था और तब इस सीट के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 865302 थी. इस बार के चुनाव में गोरखपुर में मेयर पद के लिए, नगर परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए मतदान कराए गए. वार्ड सदस्यों के लिए भी इस बार के इलेक्शन में वोट डाले गए. नगर निगम के लिए 80 पार्षद तो वहीं 11 नगर पंचायत अध्यक्ष का यहां पर चयन होना है. 176 नगर पंचायत सदस्य के पद भी भरे जाएंगे.
किन के बीच होना है मुकाबला
गोरखपुर की मेयर सीट पर अगर अलग अलग पार्टियों के उम्मीदवारों की बात करें तो इस बार शहर के सुप्रसिद्ध पैथालाजिस्ट डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को बीजेपी ने मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया था. सपा ने इस बार डॉ. मंगलेश के सामने काजल निषाद को खड़ा किया तो वहीं नवल किशोर नाथानी को बीएसपी ने उम्मीदवार बनाया था. काजल 2022 के विधानसभा में भी कैंपियरगंज से चुनाव लड़ी थीं. लेकिन, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मंगलेश के जरिए बीजेपी ने शहर के कायस्थ बिरादरी को साधने की कोशिश की. बीजेपी का बहुत समय तक कब्जा रहा है. का काफी समय तक कब्जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी का लंबे समय से कब्जा रहा है.
गोरखपुर नगर निगम में वोटर्स की संख्या
गोरखपुर नगर निगम में 10.28 लाख वोटर की संख्या रही, जोकि पिछले निकाय चुनाव की अपेक्षा कुल 3.61 लाख वोटर्स की संख्या बढ़ गई. नगर निगम में बढ़े हुए वोटर्स की बात करें तो यह 1.62 लाख रही. पिछले निकाय चुनाव 2017 की बात करें तो यह 9.82 लाख संख्या थी और इस बार यह बढ़कर 13.44 लाख हो गई.
गोरखपुर में प्रत्याशियों की संख्या
गोरखपुर में मेयर के लिए- कुल 14 प्रत्याशी
80 वार्डों में पार्षदों के लिए हुए मतदान
11 नगर पंचायत अध्यक्ष
176 नगर पंचायत सदस्य के लिए मतदान
गोरखपुर नगर निगम पार्षद 2023
वार्ड 1 — निर्दलीय अरविंद जीते.
वार्ड 2 — बीजेपी के बाला को मिली जीत.
वार्ड 3 — निर्दल रीता ने दर्ज की जीत.
वार्ड 4 — बीजेपी के राजा यादव जीते
वार्ड 5 — बीजेपी की हकीकुन निसा जीतीं.
वार्ड 6 — भाजपा की जयवंती जीतीं.
वार्ड 7 — बीजेपी के उपेंद्र सिंह जीते
वार्ड 8 — बीजेपी की सरोज पासवान जीतीं.
वार्ड 9 — बीजेपी के शशांक जीते.
वार्ड 10 — बसपा के संतोष जीते.
वार्ड 11 — बीजेपी के विनोद कुमार जीते.
वार्ड 12 — बसपा की रीना यादव जीतीं
वार्ड 13 — सपा के अभिषेक कुमार पासवान जीते.
वार्ड 14 — बीजेपी से धर्मदेव चौहान जीते.
वार्ड 15- हनुमंत नगर से भाजपा प्रत्याशी रंजूला रावत जीतीं
वार्ड 16 — बीजेपी के ऋषि मोहन वर्मा जीते
वार्ड 17- भाजपा, के रितेश सिंह जीते।
वार्ड 18 — निर्दल माया निषाद ने जीत हासिल की.
वार्ड 19 — बसपा की गुंजा जीतीं
वार्ड 20- लक्ष्छीपुर से निर्दल प्रत्याशी सतीश चंद्र जीते।
वार्ड 21 — मोहनापुर से बीजेपी की रामगती जीतीं.
वार्ड 22 — बीजेपी के राजेश
वार्ड 23 — सपा के चंद्रभान प्रजापति जीते
वार्ड 24 — भाजपा की हीरामती जीतीं.
वार्ड 25 — बीजेपी के रणंजय सिंह जीते.
वार्ड 26 — सपा से विश्वजीत त्रिपाठी.
वार्ड 27 — बीजेपी के पवन सिंह जीते.
वार्ड 28 — सपा के रमेश यादव जीते.
वार्ड 29 — बीजेपी की मीरा बनी विनर.
वार्ड 30 — गुलरिहा से खुला बीएसपी का खाता, समीना जीतीं.
वार्ड 31 — बीजेपी की निर्मला देवी जीतीं.
वार्ड 32 — सपा की अमीनुन निसा जीतीं
वार्ड 33 —सपा के वजीहउल्लाह जीते.
वार्ड 34- मनोज कुमार जीते।
वार्ड 35 — निर्दलीय सरिता यादव विनर बनीं.
वार्ड 36 — बीजेपी के राजेंद्र तिवारी जीते.
वार्ड 37 — निर्दलीय मीना देवी ने दर्ज की जीत
वार्ड 38 — निर्दल प्रत्याशी छोटेलाल गुप्ता जीते.
वार्ड 39 — निर्दलीय कृष्ण चंद यादव जीते.
वार्ड 40 — निर्दलीय दिनेश जीते.
वार्ड 41 — निर्दलीय जयंत कुमार जीते.
वार्ड 42 — निर्दल प्रत्याशी सपा से आयशा खातून जीतीं.
वार्ड 43 — बीजेपी की ज्ञानती देवी विनर बने.
वार्ड 44 — सपा के विजेंद्र अग्रहरी जीते.
वार्ड 45 — सपा कैंडिडेट विवेक मिश्र 175 वोट से जीते
वार्ड 46 — बीजेपी की आशा श्रीवास्तव विनर बनीं.
वार्ड 47 — बीजेपी सुमन त्रिपाठी ने दर्ज की जीत.
वार्ड 48 — निर्दल छठीलाल जीते.
वार्ड 49 — सपा की सबीहा खातून जीती.
वार्ड 50 — बीजेपी के शिवेंद्र जीते.
वार्ड 51 — बसपा की प्रीतम निषाद ने जीता चुनाव.
वार्ड 52 — बीजेपी के मनु जायसवाल जीते
वार्ड 53 — बीजेपी के अशोक कुमार मिश्र जीते
वार्ड 54 — बीजेपी के आनंद कुमार साहनी जीते.
वार्ड 55 — सपा के मोहम्मद शाहिद जीते.
वार्ड 56 — बीजेपी के रविंद्र सिंह जीते.
वार्ड 57 — सपा के अशोक यादव जीते.
वार्ड 58 — सपा के जुबैर अहमद जीते.
वार्ड 59 — बीजेपी के अभिषेक वर्मा जीते.
वार्ड 60 — बीजेपी के अजय कुमार ओझा जीते.
वार्ड 61 — सपा के शहाब अंसारी जीते.
वार्ड 62 — निर्दलीय समद गुफरान जीते.
वार्ड 63 — सपा से दिलशाद आलम जीते.
वार्ड 64 — कांग्रेस के अजय यादव भी जीते.
वार्ड 65 — भाजपा के आनंद वर्धन सिंह जीते.
वार्ड 66 — बीजेपी की आरती सिंह जीतीं.
वार्ड 67 — बीजेपी के मनोज निषाद जीते.
वार्ड 68 — बीजेपी के सरवन पटेल जीते.
वार्ड 69 — श्रीरामचौक से निर्दलीय लाली गुप्ता 130 वोट से बनी विजेता.
वार्ड 70 — बीजेपी के धर्मेंद्र सिंह जीते.
वार्ड 71 — बीजेपी से शाश्वत अग्रवाल जीते
वार्ड 72 — बीजेपी के पिंटू गौड़ जीते.
वार्ड 73 — निर्दलीय सौरभ विश्वकर्मा जीते.
वार्ड 74 — निर्दलीय नूर मोहम्मद जीते.
वार्ड 75 — बीजेपी की संगीता सिंह जीतीं.
वार्ड 76 — सपा के जियाउल इस्लाम पांचवीं बार जीते
वार्ड 77 — बीजेपी के अवधेश जीते.
वार्ड 78 — बीजेपी के पवन कुमार त्रिपाठी जीते.
वार्ड 79 — बीजेपी के अजय जीते
वार्ड 80 — बीजेपी से पूनम सिंह निर्विरोध चुनी गईं