Hamirpur Nagar Palika Chunav Result 2023: कौन होगा हमीरपुर शहर का राजा, जानें किसको मिले कितने वोट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1692805

Hamirpur Nagar Palika Chunav Result 2023: कौन होगा हमीरपुर शहर का राजा, जानें किसको मिले कितने वोट

जिले के 7 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 100 प्रत्याशी व 123 वार्डों में सदस्य पद के लिए 829 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. वहीं गोहांड नगर पंचायत के 1 वार्ड से सदस्य पद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. ऐसे में कुल 929 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरुवार शाम मतपेटियों में कैद हो गया है.

Hamirpur Nikay Chunav

Hamirpur Nagar Palika Chunav Result 2023: उत्तरप्रदेश में नगर निकाय चुनाव का प्रचार थम चुका है. पूरे प्रदेश में 2 चरणों में मतदान करवाए जा चुके हैं. हमीरपुर जिले में 7 नगर निकाय हैं. इन 7 नगर निकायों के चेयरमैन चुनने के लिए इस बार 2 लाख से ज्यादा मतदाता बैलेट पेपर पर मुहर लगाएंगे. यहां से सभी प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटी में कैद हो चुका है.  इसके साथ ही इस जनादेश से 124 वार्ड के सभासद भी चुने जाएंगे. निर्वाचन तंत्र ने पूरी मेहनत से इस चुनाव को संपन्न करवाया. हमीरपुर जिले में नगर पालिका परिषद की 3 और नगर पंचायतों की 4 सीटों के चेयरमैन व 124 वार्डों के सभासदों के चुनाव 11 मई को कराए गए. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से निर्वाचन तंत्र पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आया. 
पोलिंग पार्टियों के रवानगी और वापसी के स्थान
नगर पालिका परिषद हमीरपुर, नगर पंचायत कुरारा व सुमेरपुर नगर पंचायत के लिए मंडी स्थल सुमेरपुर 
नगर पालिका परिषद मौदहा के लिए मंडी स्थल मौदहा, नगर पालिका परिषद राठ के लिए मंडी स्थल राठ
नगर पंचायत सरीला व नगर पंचायत गोहांड के लिए राजकीय इंटरकालेज सरीला में पोलिंग पार्टी की रवानगी व वापसी हुई. 

हमीरपुर जनपद में 252 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. 

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ चन्द्रभूषण ने बताया कि हमीरपुर, मौदहा व राठ नगर पालिका परिषदों के साथ कुरारा, सुमेरपुर, सरीला, गोहांड आदि 4 नगर पंचायतों के चेयरमैन व वार्ड सदस्यों के चुनाव कराए गए. उन्होंने बताया कि हमीरपुर को 11 जोन और 27 सेक्टर में बांटा था. सभी जोन और सेक्टरों के मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए थे.  जिले में निषेधाज्ञा भी लागू की गई थी.  इसके अलावा कुल 86 पोलिंग केन्द्र व 252 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. 11 मई गुरुवार को शाम 5 बजे तक पूरे हमीरपुर जनपद में 66.9 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

हमीरपुर में निकाय वार मतदाताओं की स्थिति
नगर पालिका हमीरपुर
पुरुष मतदाता - 21152
महिला मतदाता- 19570
कुल मतदाता- 40722

नगर पालिका मौदहा
पुरुष मतदाता- 21671
महिला मतदाता- 19170
कुल मतदाता- 40841

नगर पालिका राठ
पुरुष मतदाता- 29693
महिला मतदाता-26418
कुल मतदाता- 56111

नगर पंचायत कुरारा
पुरुष मतदाता- 6418
महिला मतदाता- 5459
कुल मतदाता- 11877

नगर पंचायत सुमेरपुर
पुरुष मतदाता - 19996
महिला मतदाता- 16890
कुल मतदाता- 36886

नगर पंचायत सरीला
पुरूष- 4138
महिला- 3581
कुल मतदाता- 7719

नगर पंचायत गोहांड
पुरुष- 3334
महिला- 2838
कुल मतदाता- 6172

चुनाव मैदान में 929 प्रत्याशी
जिले के 7 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 100 प्रत्याशी व 123 वार्डों में सदस्य पद के लिए 829 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. वहीं गोहांड नगर पंचायत के 1 वार्ड से सदस्य पद का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. ऐसे में कुल 929 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरुवार शाम मतपेटियों में कैद हो गया है. सदर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर 7 व 25 वार्डों में सभासद पद पर 169 प्रत्याशी मैदान में थे. 
वार्डों में ये थी स्थिति
इसी प्रकार नगर पालिका मौदहा में अध्यक्ष के 8 व सदस्य के 184, राठ में अध्यक्ष के 14 व सदस्य पद के 173 प्रत्याशी मैदान में थे. जबकि नगर पंचायत कुरारा में अध्यक्ष के 13 व 11 वार्डों में 69 प्रत्याशी, सुमेरपुर में अध्यक्ष के 40 व 18 वार्डों में सदस्य पद के 153, सरीला व गोहांड में में अध्यक्ष के 9-9 व 10-10 वार्डों में क्रमशः 51 व 31 प्रत्याशी मैदान में थे. 

Trending news