Shravasti Nikay Chunav 2023: 49098 वोटर्स चुनेंगे भिनगा और इकौना की सरकार, सपा-बीजेपी में मुकाबला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1659393

Shravasti Nikay Chunav 2023: 49098 वोटर्स चुनेंगे भिनगा और इकौना की सरकार, सपा-बीजेपी में मुकाबला

नगर निकाय चुनाव के नामांकन का कार्य सोमवार को पूरा हो गया.

Nagar Nikay Chunav 2023

संतोष कुमार/श्रावस्ती: नगर निकाय चुनाव के नामांकन का कार्य सोमवार को पूरा हो गया. नामांकन के आखिरी  दिन नगर पालिका परिषद भिनगा में अध्यक्ष पद पर 12 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा.  नगर पंचायत इकौना में पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित अध्यक्ष पद पर नौ महिलाओं ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

Kanpur Nikay Chunav 2023: कौन होगा कानपुर में बीजेपी का मेयर कैंडिडेट? आपसी गुटबाजी के बीच ये '2' दिग्गज आमने-सामने

जिले का नाम श्रावस्ती
श्रावस्ती जिले में दो निकाय सीटें हैं
1- नगर पालिका परिषद भिनगा
2- नगर पंचायत इकौना

श्रावस्ती जिले की दोनों निकायों पर इस बार 49098 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
पुरुष मतदाता-25574 
महिला मतदाता-23504 शामिल हैं.

नगर पालिका परिषद भिनगा के 25 वार्डो के लिए 17 मतदान केंद्र व 50 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. जहां 36593 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 18997 पुरुष और 17596 महिला मतदाता शामिल हैं.

वहीं नगर पंचायत इकौना के 12 वार्डों के लिए 4 मतदान केंद्र व 17 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. जहां 12485 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 6577 पुरुष और 5908 महिला मतदाता शामिल हैं.

श्रावस्ती जिले की दोनों निकायों की पिछले तीन चुनावों को बात करें तो नगर पंचायत इकौना में तीन बार से लगातार बीजेपी का कब्जा रहा है.  यहां सपा तीनों बार से दूसरे नंबर पर थी. 

वहीं बात करें नगर पंचायत भिनगा की तो वर्ष 2007 में इस सीट पर सपा का कब्जा रहा है वहीं वर्ष 2012 में इस सीट पर निर्दल प्रत्याशी का कब्जा था. और वर्ष 2017 पर इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. 

BJP Mayor Candidate: कौन हैं आगरा से बीजेपी की नगर निगम प्रत्याशी हेमलता दिवाकर जिन्हें मिला टिकट

इस बार के निकाय चुनाव में इनके -इनके बीच टक्कर -
नगर पालिका परिषद भिनगा में इस बार बीजेपी और बसपा के बीच टक्कर रहेगी.
बीजेपी प्रत्याशी का नाम - राकेश गुप्ता.
बसपा प्रत्याशी का नाम - इरफान अहमद.

वहीं नगर पंचायत इकौना में इस बार बीजेपी और सपा के बीच टक्कर रहेगी.
बीजेपी प्रत्याशी का नाम - शांति कंठरा.
सपा प्रत्याशी का नाम - राबिया खातून.

Ghaziabad Nikay Chunav 2023: खोड़ा नगरपालिका चुनाव में BJP क्या दोहरा पाएगी रिकॉर्ड! यूपी की सबसे घनी नगर पालिका में कांटे की टक्कर

निकाय चुनाव के साथ गाजियाबाद में सियासी हलचल तेज, BJP से आशा शर्मा मजबूत दावेदार

WATCH: खूब मेहनत के बाद भी पैसे की रहती है तंगी, तो जानें कुंडली के दरिद्र योग को ठीक करने के उपाय

Trending news