Sonbhadra Nagar Palika Chunav Result 2023 : सोनभद्र की एकलौती नगर पालिका पर भाजपा का कब्जा, नगर पंचायतोंं में भी बजा डंका
Sonbhadra Nagar Palika Chunav Result 2023 : सोनभद्र की एक नगरपालिका और 9 नगर पंचायत के लिए 13 मई को नतीजे आए. यहां निकाय चुनाव में 91 अध्यक्ष समेत 768 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
Sonbhadra Nagar Palika Chunav Result 2023 : यूपी के सोनभद्र नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जिले की इकलौती नगर पालिका सीट पर भाजपा ने अपना कब्जा जताया है. जिले की राबर्ट्सगंज नगर पालिका सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने सपा प्रत्याशी उषा सोनकर को करीब 7 हजार वोटों से हरा दिया है. भाजपा प्रत्याशी रूबी प्रसाद को 15639 वोट मिले. वहीं सपा प्रत्याशी उषा सोनकर को 8052 मत मिले. राबर्ट्सगंज नगर पालिका की सीट एससी (महिला) के लिए आरक्षित थी. भाजपा की ओर से इस सीट के लिए रूबी प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा गया था.
यूपी के 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए गए थे. सोनभद्र में दूसरे चरण में यानी 11 मई को मतदान हुआ था. सोनभद्र की इकलौती नगर पालिका सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया था. जिले में 1 नगर पालिका और 9 नगर पंचायत हैं. यहां निकाय चुनाव में 91 अध्यक्ष समेत 768 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
नगर पंचायतों में किसने मारी बाजी
पंचायत का नाम विजयी प्रत्याशी दल
चुर्क-घूर्मा नगर पंचायत मीरा देवी भाजपा
चोपन नगर पंचायत उस्मान अली भाजपा
घोरावल नगर पंचायत सूरज श्रीवास्तव बीएसपी
ओबरा नगर पंचायत चांदनी सपा
दुद्धी नगर पंचायत कमलेश कुमार भाजपा
पिपरी नगर पंचायत दिविजय सिंह भाजपा
रेनुकूट नगर पंचायत ममता सिंह निर्दलीय
डाला बाजार फूलमती देवी सपा
अनपरा विश्राम प्रसाद निर्दल
भाजपा और कांग्रेस के बीच लगा रहा था मुकाबला
सोनभद्र की इकलौती नगर पालिका सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा था. सोनभद्र में कुल 99 मतदान केंद्र और 307 बूथ बनाए गए थे. सोनभद्र में ओबरा विधानसभा से विधायक व प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी. प्रदेश सरकार के एक मात्र आदिवासी समुदाय से आने वाले मंत्री संजू गौड़ के विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ जिले की दस नगर निकाय की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर थी.