Rampur Nikay Chuanv 2023: आजम खान को अतीक जैसे अंजाम का डर, कनपटी पर गोली मारने की बात कहकर योगी सरकार पर बोला हमला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1673054

Rampur Nikay Chuanv 2023: आजम खान को अतीक जैसे अंजाम का डर, कनपटी पर गोली मारने की बात कहकर योगी सरकार पर बोला हमला

UP Nagar Nikay Chunav 2023: सपा नेता आजम खान निकाय चुनाव प्रचार के मैदान में उतर आए हैं. बीते दिन रामपुर में उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उनका एक बयान चर्चा में है. 

 

Azam Khan in Rampur Nagar Nikay Chunav 2023

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव और उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सत्ताधारी बीजेपी समेत सभी राजनैतिक दल प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. बीमारी के चलते लंबे समय तक सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) ने भी पार्टी के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में आजम शुक्रवार को रामपुर नगरपालिका के अध्यक्ष पद की पार्टी उम्मीदवार फातिमा जबी के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान सपा नेता अपने पुराने तेवर में नजर आए. प्रचार के दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. रामपुर की जनता को संबोधित करते वक्त उन्होने एक ऐसा बयान दिया, जिससे वह फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. 

अतीक हत्याकांड की ओर किया इशारा 
सपा नेता आजम खान ने जनसभा के दौरान अतीक अहमद हत्याकांड की तरफ इशारा करते हुए जनता से सवाल किया, "क्या चाहते हो आप मुझसे और मेरी औलाद से, मेरे बच्चों से, मेरी बीवी से और मेरे चाहने वालों से क्या चाहते हो? चाहते हो कि कोई आए और कनपटी पर गोली चला कर चला जाए. बस इतना ही तो रह गया है, बचा लो आज भी निजाम-ए-हिंद को बचा, लो कानून को बचा लो. आपको सिर्फ अपने आप को हौसला देना है. जहां रोके जाओ वहीं बैठ जाओ के आगे बढ़ेंगे वापस नहीं जाएंगे. वोट डालेंगे. हमारा पैदाइशी हक है, जिसे हमसे दो बार छीना गया है अगर तीसरी बार छीना गया तो जान लेना सांस लेने का हक भी बाकी नहीं रह पाएगा."

आजम खान ने आगे कहा, 'हमने यह शहर सियासत का यह नक्शा उत्तर प्रदेश मैं चार बार कब्जा यूं ही नहीं किया, घर की मुर्गी दाल बराबर कुछ समझ लो, लेकिन चार बार हुकूमत तुम्हारी मजबूत मुट्ठी के बगैर नहीं बनी है और यही वजह रही कि खजाने के जिस बटन पर उंगली रख दी हमने,  उस तिजोरी का ताला रामपुर वालों के लिए टूट गया.'  

विधायकी खत्म होने का छलका दर्द 
आजम खान ने आगे कहा, 'रामपुर वालों 150 करोड़ के हिंदुस्तान में तुम्हारी रामपुर की सीट का जिक्र हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम ने किया है. तुम्हारी यह हैसियत है. कितना डरते हैं तुमसे, कितना खौफ है और यह खौफ किसी जाति का नहीं है, ना मेरे वजीर होने का, ना ही मेरे एमपी एमएलए होने का, बल्कि यह खौफ है तुम्हारे और हमारे इत्तेहाथ का और हमारे बीच के एतमाद का. क्या हुआ विधानसभा के सदस्य रहें या ना रहें. एक शख्स जो नौजवानी की मंजिलें भी नहीं चढ़ सका, उसकी दो बार विधायकी खत्म कर दी गई मेरा और अब्दुल्ला का वोट देने का अधिकार भी खत्म हो गया.'

मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना 
इस दौरान आजम खान ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान एक बार फिर उन्होंने भाषा की मर्यादा लांघ दी और अपशब्दों का प्रयोग किया. उन्होंने अपने विरोधियों को सियासी हिज@ तक कहने में नहीं कतराए. आजम खान ने कहा 'जो लोग आज कह रहे हैं संविदा की नगर पालिका है.. पूरा देश आज संविदा पर है, लाल किला बिक गया, एयरपोर्ट बिक गए, पोर्ट बिक गए, रेलवे बिक गया, बचा ही क्या है? सिर्फ फौज रह गई है. वह हुकूमत ए हिंद के पास है, वह रहनी चाहिए. हमारी फौज और सरकारी फौज दो अलग चीजें हैं. हमारी फौज आपकी है और हमने इस फौज को हर मुहाने पर लड़ाकर देखा है और फतेह हासिल की हैं.' 

आजम खान ने चुनौती देते हुए कहा," दावा करते हैं, ये आसमान तुझे गवाह करके कहते है कि हिंदुस्तान के 150 करोड़ लोगों में से कोई आओ और लड़ो रामपुर वालों से चुनाव, अगर  चुनाव जीत गए तो पूरा रामपुर खाली कर देंगे." 

यह भी पढ़ें- एक परिवार और एक ही अखाड़े का कुश्ती पर कब्जा क्यों? BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार

यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के गुनाह गिनते गिनते थक जाएंगे, ये रही पूरी क्राइम हिस्ट्री 

WATCH: सरकार पर जमकर बरसे आजमखान, कहा- 'क्या आप चाहते हैं कोई आए, कनपटी पर गोली चला दे'

Trending news