यूपी निकाय चुनाव में प्रचार पर खर्च की रेट लिस्ट जारी, चाय-समोसा 6 रुपये, 80 रुपये में थाली, देखें प्रत्याशी कहां कितना कर सकेंगे खर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1480274

यूपी निकाय चुनाव में प्रचार पर खर्च की रेट लिस्ट जारी, चाय-समोसा 6 रुपये, 80 रुपये में थाली, देखें प्रत्याशी कहां कितना कर सकेंगे खर्चा

UP Nikay Chunav 2022: यूपी निकाय चुनाव में आरक्षण की स्थिति साफ हो चुकी है. जिसके बाद भावी उम्मीदवार टिकट की जुगत में लग गए हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार में खर्च होने वाली सामग्री का रेट भी निर्धारित कर दिया है. 

यूपी निकाय चुनाव में प्रचार पर खर्च की रेट लिस्ट जारी,  चाय-समोसा 6 रुपये, 80 रुपये में थाली, देखें प्रत्याशी कहां कितना कर सकेंगे खर्चा

सुनील यादव/प्रतापगढ़- शासन द्वारा जहां एक तरफ आगामी दिनों में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर के वार्ड और नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों की आरक्षण सूची जारी कर 1 हफ्ते में आपत्ति मांगी है तो वहीं दूसरी तरफ अब जिला प्रशासन नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. आरक्षण घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार में खर्च होने वाली सामग्री का रेट भी निर्धारित कर दिया है. 

निर्धारित रेट से ज्यादा कोई भी प्रत्याशी नगर निकाय चुनाव में खर्चा नहीं कर पाएगा. अगर ऐसा करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन सहित कई धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. इस बार होने वाले नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी प्रति एक समोसे छह रुपये, प्रति एक गिलास चाय छह रुपये की ही मिलेगी. प्रत्याशी द्वारा खुद खाना खाने के लिए या प्रचार कर रहे लोगों को खिलाने के लिए पिछली बार की तरह 100 से 200 प्रति थाली नहीं खर्च करना पड़ेगा बल्कि उन्हें 80 रुपये की सामान्य थाली का खाना खाना पड़ेगा और लोगों को खिला सकते हैं.

निकाय चुनाव: भावी उम्मीदवारों की उम्मीदों पर फिर गया पानी, आरक्षण ने बदल दिए समीकरण

इस बार चुनाव आयोग ने नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के प्रचार करने को लेकर के लिए बड़ी गाड़ियों के खर्च के हिसाब से रेट भी निर्धारित कर दिया है. इनोवा-सफारी गाड़ी बुक करने के लिए प्रतिदिन 25-25 सौ रुपये खर्च किए जा सकते हैं, बोलेरो के लिए 15 सौ रुपये, बस के लिए दो हजार और ट्रक पर प्रतिदिन तीन हजार रुपये खर्च किए जा सकते हैं. जिला अधिकारी डॉ. नितिन बंसल का कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान सामग्री के रेट की लिस्ट सभी दलों को उपलब्ध करा दी गई है.

इसी तरह राज्य निर्वाचन आयोग ने टेंट हाउस,भोजन एवं नाश्ता की दर, चुनाव सामग्री की दर,गाड़ियों के भी डर निर्धारित कर दी है. फैंसी कुर्सी प्रति नग प्रतिदिन 12 रुपये,फाइवर कुर्सी मेज 8 रुपये, मेज प्रति नग प्रतदिन 14 रुपये, डायस प्रति नग प्रतिदिन 1000 रुपये, दरी प्रति नग प्रतिदिन 15 रुपये, सोफा प्रति नग प्रतिदिन 500 रुपये, वीआइपी कुर्सी प्रति नग प्रतिदिन 30 रुपये, मेज पोस प्रति नग प्रतिदिन पांच रुपये, गेट का निर्माण बैरियर प्रति नग प्रतिदिन 800 रुपये, पोडियम/पंडाल का निर्माण प्रति नग प्रतिदिन 5000 रुपये, शामियाना प्रतिवर्ग फीट प्रति नग प्रतिदिन 71 रुपये,रजाई, तकिया,गद्दा, चादर कंपलीट सेट प्रति नग प्रतिदिन 50 रुपये, मजदूर प्रति मजदूर 400 रुपये तय की गई है. 

यूपी निकाय चुनाव 2022: नगर पालिका अध्यक्ष-मेयर की आरक्षण सूची जारी, देखें पूरी लिस्ट

इसके अलावा बैरियर प्रति नग 317 रुपये, वाहन के किराये की दर जीप प्रति नग प्रतिदिन 1000 रुपये, मार्शल प्रति नग प्रतिदिन 1200 रुपये, टाटा सूमो प्रति नग प्रतिदिन 1500 रुपये, स्कार्पियो प्रति नग प्रतिदिन 2000 रुपये, सफारी प्रति नग प्रतिदिन 2500 रुपये, स्वराज प्रति नग प्रतिदिन 1500 रुपये, टैम्पो प्रति नग प्रतिदिन 500 रुपये, थ्री व्हीलर -प्रति नग प्रतिदिन 500 रुपये, बोलेरो प्रति नग प्रतिदिन 1500 रुपये, इनोवा प्रति नग प्रतिदिन 2500 रुपये, मैजिक प्रति नग प्रतिदिन 1000 रुपये, ई-रिक्शा प्रति नग प्रतिदिन 500 रुपये, बस प्रति नग प्रतिदिन 2000 रुपये, ट्रक प्रति नग प्रतिदिन 3000 रुपये, मारुति वैन, प्रति नग प्रतिदिन 1000 रुपये, ट्रैक्टर ट्रेलर प्रति नग प्रतिदिन 1500 रुपये, मोटर साइकिल प्रति नग प्रतिदिन 500 रुपये, साइकिल प्रति नग प्रतिदिन 100 रुपये, ड्राइवर का एक दिन का वेतन प्रतिदिन 500 रुपये तय किया गया. 

भोजन एवं नाश्ता की दर, चाय प्रति व्यक्ति छह रुपये, कॉफी प्रति व्यक्ति 15 रुपये,समोसा प्रति समोसा छह रुपये, कोल्डड्रिंक्स प्रति कोल्डड्रिंक्स 20 रुपये 25 एमएल,बिस्कुट प्रति पैकेट 30 रुपये, भोजन सामान्य प्रति व्यक्ति 80 रुपये, भोजन वीआइपी प्रति व्यक्ति 250 रुपये, जलपान प्रति व्यक्ति 40 रुपये, बोतल पानी प्रति बोतल 20 रुपये, एम्पलिफायर साउंड सिस्टम के किराये की दर, साउंड सिस्टम (माइकोफोन , एम्पलिफायर कंपलीट सैट) प्रति नग प्रतिदिन 5000 रुपये, लाउडस्पीकर प्रति नग प्रतिदिन 70 रुपये, ट्यूब लाईट प्रति नग प्रतिदिन 10 रुपये, एलईडी बल्ब 20 वाट प्रति नग प्रतिदिन 10 रुपये, हैलोजन प्रति नग प्रतिदिन 24 रुपये, जनरेटर 5/7.5 केवीए प्रति नग प्रतिदिन 506 रुपये, होटल के कमरों के किराये की दर, सिंगल बेड वाला नान एसी प्रतिदिन 650 रुपये, डबल बेड वाला मान एसी प्रतिदिन 750 रुपये, सिंगल बेड वाला एसी प्रतिदिन 1300 रुपये, डबल बेड वाला एसी प्रतिदिन 1400 रुपये, लाज प्रतिदिन 500 रुपये, विवाह घर प्रतिदिन - 29000 रुपये निर्धारित किया गया है.

UP Nikay Chunav 2022: चुनाव पे चर्चा, नेता जी कितना कर सकेंगे खर्चा, जानिए पूरी डिटेल

 

Trending news