बर्फ के पहाड़ के बीचो बीच बना डाला मंदिर, बागेश्वर में बाबा की करतूत, जलकुंड को मौज मस्ती को बनाया स्विमिंग पूल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2338742

बर्फ के पहाड़ के बीचो बीच बना डाला मंदिर, बागेश्वर में बाबा की करतूत, जलकुंड को मौज मस्ती को बनाया स्विमिंग पूल

 एक और बाबा पर लोगों की फुटी गाज. उत्तराखंड के एक बाबा ने सुंदरढूंगा ग्लेशियर पर गैर-कानूनी मंदिर बनाया. जिसके बाद स्थानीय लोग बाबा के खिलाफ हो गए....

Baba Yogi Chaitanya Akash

Uttarakhand News: एक और बाबा पर लोगों की फुटी गाज. उत्तराखंड के एक बाबा ने सुंदरढूंगा ग्लेशियर पर गैर-कानूनी मंदिर बनाया. जिसके बाद स्थानीय लोग बाबा के खिलाफ हो गए....

  1. Uttarakhand News: हाथरस वाले बाबा नारायण साकार हरि के कांड के बीच दिनोंदिन नए-नए बाबाओं की कारगुजारी सामने आ रही है. ताजा मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का है, जहां बाबा चैतन्य योगी ने हिमालय की चोटी में पांच हजार फीट की ऊंचाई पर ग्लेशियर के बीच मंदिर बना डाला और जलकुंड को स्विमिंग पूल की शक्ल दे दी. इसका खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया.
  2. देवी मां सपने में आई
    जिन बाबा पर यह आरोप लगाया गया है उनका नाम स्वयंभू बाबा योगी चैतन्य है. उनका यह दावा है कि यह मंदिर खुद देवी मां ने उनके सपने में आकर बनवाया है. स्थानीय ग्रामीण महेंद्र सिंह धामी ने बताया कि बाबा ने मंदिर बनाने में गांव वालों की मदद मांगी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा ने पवित्र देवा कुंड तो स्नान करने के लिए स्विमिंग पूल बनाया है. 
  3. स्थानीय निवासी का आरोप 
    स्थानीय निवासी प्रकाश कुमार ने बताया कि हम मानते हैं कि हर बारह साल में नंदा राज यात्रा के दौरान देवी कुंड में देवता आते हैं. यह मंदिर इस बाबा ने लोगों को धोखा देकर हमारी परंपराओं के खिलाफ बनाया है, जिसकी वजह से अब स्थानीय लोग बाबा के खिलाफ हैं.

    स्थानीय प्रशासन मामले की जांच करेगी
    लोगों की नाराज़गी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. कपकोट के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट अनुराग आर्य ने कहा कि जल्द ही वन विभाग, पुलिस और रेवेन्यू ऑफिस की एक टीम देवी कुंड की जांच करेगी. अतिक्रमण को दूर करेगी और बाबा के खिलाफ सही कार्रवाई करेगी. इस मामले में प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों का अभाव भी सामने आया है. विशेष रूप से जब राज्य सरकार संवेदनशील इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाती है.
  4. और पढ़ें- Premanand Maharaj: हाथरस हादसे से हिले बाबा, धीरेंद्र शास्त्री के बाद प्रेमानंद महाराज ने भी इस काम से कर ली तौबा
  5.  
  6.  

Trending news