अलीगढ़: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, एक्‍टर आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह की तुलना राजा जयचंद और बंगाल के नवाब मीर जाफर से करते हुए कहा कि ये लोग 'देशद्रोही' हैं. यहां पर सोमवार को एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत को अजमल कसाब जैसे मुस्लिम युवाओं की जरूरत नहीं हैं. आतंकी अजमल कसाब 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान पकड़ा गया था और उसको बाद में फांसी दे दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंद्रेश कुमार ने कहा, ''भारत को कसाब, याकूब और इशरत जहां जैसे मुस्लिम युवाओं की जरूरत नहीं हैं जबकि इसके बजाय ऐसे युवाओं की जरूरत है जो एपीजे अब्‍दुल कलाम के बताए रास्‍ते पर चलें. जो कसाब की राह पर चलेंगे, उनको 'देशद्रोही' ही माना जाएगा.'' इसी कड़ी में उन्‍होंने कहा, ''ये अच्‍छे एक्‍टर (नवजोत सिंह सिद्धू, नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान) हो सकते हैं लेकिन ये सम्‍मान के लायक नहीं हैं क्‍योंकि ये देशद्रोही हैं. ये लोग मीर जाफर और जयचंद की तरह हैं.''


राम मंदिर के लिए सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए या कानून बनाना चाहिए: RSS


अयोध्‍या केस
इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा कि कांग्रेस, वाम दल, सांप्रदायिक धार्मिक ताकतें और कुछ जज अयोध्‍या केस की सुनवाई में देरी के लिए जिम्‍मेदार हैं. उन्‍होंने कहा, ''राम मंदिर निर्माण में देरी की पहली वजह कांग्रेस, दूसरी लेफ्ट पार्टीज, तीसरी सांप्रदायिक धार्मिक ताकतें और चौथी कुछ जज हैं, जिनके कारण न्‍याय मिलने में देरी हो रही है. मैं साधु-संतों से अपील करता हूं कि वे कांग्रेस, लेफ्ट पार्टीज के ऑफिस के बाहर और जजों के घर के बाहर धरना दें.''


(इनपुट: एजेंसी ANI)