रामपुर: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में ड्रग्स मामलों में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है. इस मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर की गिरफ्तारी के बाद अब मामले के तार यूपी के रामपुर से जुड़ते दिख रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Video: बच्चा हो या बड़ा, सूई से सबको लगता है डर​


दरअसल, शनिवार को गिरफ्तार हुए ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी को जिस कूरियर कंपनी से गांजा सप्लाई हुआ था, उसका पता रामपुर का निकला है. इसीलिए NCB की टीम ने रामपुर में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. अभी यूपी के कई और जिलों में भी NCB छापेमारी कर सकती है उसके बाद ही खुलासा हो पाएगा कि NCB के हाथ क्या लगा.


संत और इकबाल अंसारी ने की सपा सांसद के बयान की निंदा, बोले 'घटिया सोच वालों का घटिया बयान'


4 घंटे तक एनसीबी ने किया इंतजार 
मुंबई ड्रग्स मामले को लेकर दर्ज एक मुकदमे के सिलसिले में एनसीबी की टीम लखनऊ से गंज थाना क्षेत्र आई है. एनसीबी की टीम यहां केम्पर हर्बल फैक्टरी के मालिक अनवर से पूछताछ के सिलसिले में यहां पहुंची है. दरअसल, मुंबई में जांच के दौरान इस फैक्ट्री का नाम सामने आया था. जिसके बाद एनसीबी की टीम ने यहां पहुंचकर फैक्ट्री के मालिक से पूछताछ करने की कोशिश की. लेकिन अनवर एनसीबी के सामने थाने पर नहीं पहुंचा.


RFID Tag के बिना दिल्ली में कमर्शियल गाड़ियों की नो एंट्री, जानें क्यों है जरूरी ?  


4 घंटे थाने में इंतजार करने के बाद टीम अनवर के घर पहुंची. लेकिन अनवर वहां भी नहीं मिला. बता दें कि गुरुवार को अनवर के वकील ने थाने में पहुंचकर एनसीबी को कुछ दस्तावेज दिए थे. वहीं शाम तक अनवर का पता ना चलने पर एनसीबी की टीम ने फैक्ट्री पहुंचकर उसे NDPS 1985 एक्ट की धारा 67 के तहत सम्मन जारी किया. जिसमें लिखा है कि अब अनवर को 27 जनवरी को एनसीबी आफिस मुंबई में पेश होना होगा. 


कोरोना वैक्सीन लगवानी है तो साथ रखें देश का यह सबसे शक्तिशाली आईडी कार्ड


क्या है पूरा मामला?
ड्रग्स मामले की शुरुआत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के दौरान शुरु हुई थी, जो अभी तक जारी है. इस ड्रग्स मामले में अभी तक बॉलीवुड के कई स्‍टार्स को एनसीबी ने शक के दायरे में लिया है. अंतर्राष्ट्रीय ड्रग पेडलर करण सजनानी से पूछताछ के बाद एनसीबी ने समीर को समन भेजा था, जो कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद है.


साल में तीन बार अलग-अलग नामों से मनाया जाता है बिहू, जानें जश्न के तरीके


समीर से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. इससे पहले मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला शॉप के मालिकों में से एक रामकुमार तिवारी को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान सजनानी ने एनसीबी को रामकुमार तिवारी को ड्रग्स बेचने की बात कही थी. जिसके बाद एनसीबी की एक टीम ने मुच्छड़ पानवाले के केम्स कॉर्नर स्थित शॉप पर रेड की और वहां से उन्हें 500 ग्राम गांजा बरामद किया था.


Video: अनियंत्रित गाड़ी चढ़ी डिवाइडर पर तो लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकाल बेल्ट से पीटा


Video: चटाई देखकर क्यों परेशान है यह जानवर, बत्तख ने कैसे दिखाई होशियारी?​


WATCH LIVE TV