Pariksha Pe Charcha 2024: बोर्ड एग्जाम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हैं. 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए वह छात्र-छात्राओं से संवाद कर स्ट्रेस को दूर करने सहित अन्य टॉपिक्स पर सुझाव देंगे. यह 'परीक्षा पे चर्चा' का 7वां संस्करण (Pariksha Pe Charcha 2024) है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 2 करोड़ 26 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

29 जनवरी को होगा कार्यक्रम
शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर साल आयोजित किए जाने वाला यह कार्यक्रम 29 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे  भारत मंडपम में होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 4000 स्कूली बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे. हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के दो छात्र, एक शिक्षक, कला उत्सव और वीर गाथा के विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा.


12 जनवरी थी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2024 थी. इसके लिए छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावकों ने शिक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाकर  पंजीकरण कराया है. कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. परीक्षार्थी अपने सवाल 500 शब्दों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर देना होगा. 


छात्र-छात्राओं को मिलेंगी पीसीसी किट
इस कार्यक्रम के जरिए MyGov साइट पर प्रतियोगिताओं के जरिए चुने गए छात्र-छात्राएं, अभिभावक और टीचर्स को 2050 परीक्षा पे चर्चा किट दी जाएंगी. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से हिंदी और अंग्रेजी में एक परीक्षा योद्धा पुस्तक के साथ-साथ एक प्रमाण पत्र भी शामिल होगा.पिछले साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था.ऑनलाइन इसका लाइव प्रसारण दूरदर्शन, शिक्षा मंत्रालय के यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर किया गया था.