Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023: राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की भर्ती से जुड़ी खबर है. भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. उम्मीदवार 4 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Trending Photos
Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023: राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की भर्ती से जुड़ी खबर है. 176 निकायों में 13 हजार से ज्यादा पदों पर होने जा रही भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब उम्मीदवार 4 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
राजस्थान नगरपालिका (सफाई कर्मचारी सेवा) नियम, 2012 के अंतर्गत नगरीय निकायों में कुल 13,184 सफाई कर्मियों की भर्ती होनी है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू हुई थी. आवेदन की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2023 निर्धारित की गई थी. जिसे एब आगे बढ़ा दिया है. उम्मीदवार 4 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट, recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. यहां दिए गए एक्टिव लिंक के जरिए आप अप्लाई कर सकते हैं. नीचे इसका डायरेक्ट लिंक दिया गया है. उम्मीदवार को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके बाद लॉग इन कर अपना आवेदन सब्मिट करना होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 450 रुपये, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांगों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
आयु सीमा
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. अधिकतम आयु वर्ग के उम्मीदवार को राज्य नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है.
योग्यता
आवेदन करने वाला राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए. इसके अलावा राज्य के किसी नगरीय किया केंद्र या राज्य सरकार के आदेश द्वारा सत्यापित स्वशासी संस्था और सरकारी संस्था में संवेदकों को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा न्यूनतम 1 साल का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए.
नोट - आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एक बार भर्ती नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें. यहां पद, योग्यता और आयु सीमा जैसी जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. नीचे नोटिफिकेशन और आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया है.
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन करने का लिंक यहां क्लिक करें