UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जाने और शुल्क जमा करने की तारीखें बढ़ा दी गई हैं. अब छात्र-छात्राएं विलम्ब शुल्क 100 रुपये के साथ परीक्षा शुल्क 31 अगस्त तक जमा कर सकेंगे. वहीं विलम्ब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और परीक्षार्थियों की डिटेल वेबसाइट पर पांच सितम्बर तक अपलोड की जा सकेगी. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 सिंतबर तक खुली रहेगी वेबसाइट
छात्रों के ब्योरे में त्रुटियों को दूर करने के लिए वेबसाइट 6 सितम्बर से 10 सितम्बर तक खुली रहेगी. ऑनलाइन अपलोड किया गया ब्योरा जांच के बाद ब्योरे में कोई खामी है तो प्रधानाध्यापक  11 से 20 सितम्बर तक दुरुस्त कर सकेंगे. स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली और कोष पत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय भेजने के लिए डीआईओएस कार्याल्य में जमा करने की आखिरी तारीख अब 30 सितम्बर होगी. 


 


यह भी पढे़ं - शिक्षा विभाग में होगी क्‍लर्क की भर्ती!, शिक्षा निदेशालय ने शुरू की पहल


यह भी पढे़ं - यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले लीक हो गया पेपर?, सॉल्‍वर गैंग के चैट ने मचाया हड़कंप