UP Police Bharti Exam 2024 Dates Declared: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने दोबारा परीक्षा की नई डेट घोषित कर दी है. अब यूपी पुलिस भर्ती की ल‍िख‍ित परीक्षा 23, 24, 25 और 30 और 31 अगस्‍त को कराई जाएगी. बता दें कि 18 और 19 फरवरी को हुई यूपी पुलिस कांस्‍टेबल परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एग्‍जाम रद्द कर दिया गया था. अब दोबारा परीक्षा की तारीख सामने आ गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर में शुरू हुई थी भर्ती, फरवरी में हुआ था एग्‍जाम
बता दें कि योगी सरकार ने यूपी पुलिस कांस्‍टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसके बाद 16 जनवरी तक आवेदन मांगे गए थे. 18 जनवरी तक फॉर्म में संशोधन किए गए थे. इसके बाद प्रदेशभर में 18 और 19 फरवरी को लिखित परीक्षा कराई गई थी. 


6 महीने में दोबारा परीक्षा कराने का दिया था आश्‍वासन 
ल‍िखित परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था. छात्रों के आंदोलन के बाद सीएम योगी ने परीक्षा रद्द कर 6 महीने में दोबारा परीक्षा कराने का आश्‍वासन दिया था. बुधवार को योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की दोबारा परीक्षा को लेकर डेट का ऐलान कर दिया. नए आदेश के मुताबिक, 23, 24, 25 और 30, 31 को दोबारा परीक्षा संपन्‍न कराई जाएगी. इसको लेकर भर्ती बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ें : UP Police Bharti 2023: तीन महीने पहले तय हो जाती है पुलिस भर्ती, एग्जाम का वेट न करें तुरंत अपनाएं ये ट्रिक्स