यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट लटकेगा! दौड़ कराने में देरी, लंबा खिंचेगा एग्जाम
UP Police Constable Bharti News: शारीरिक दक्षता परीक्षा (रनिंग) एक महीना देरी से हो सकती है. अभी तक जनवरी के तीसरे सप्ताह में इसे कराए जाने की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तैयारी की थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.
UP Police Constable Bharti Update: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट है. शारीरिक दक्षता परीक्षा (रनिंग) एक महीना देरी से हो सकती है. अभी तक जनवरी के तीसरे सप्ताह में इसे कराए जाने की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तैयारी की थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. अब इसको फरवरी के आखिरी सप्ताह यह मार्च में कराया जा सकता है. बोर्ड की ओर से इसको लेकर जल्द जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से 26 दिसंबर से शारीरिक मानक परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का काम यूपी के सभी 75 जिलों में चल रहा है. लिखित परीक्षा में सफल हुए करीब 1.74 लाख अभ्यर्थी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिर हर जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में करीब 5 हजार अभ्यर्थियों के एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफाई किए जा रहे हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की संख्या पदों के मुकाबले 2.5 गुना ज्यादा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भर्ती बोर्ड की तरफ से शरीरिक दक्षता परीक्षा कराने के लिए एडीजी पीएसी से सभी वाहिनियों में 400 मीटर के ट्रैक को लेकर जानकारी मांगी है. इसमें पीएसी की वाहिनी का नाम, ट्रैक उसकी वर्तमान स्थिति आदि के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है. जिसके आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जा सके. जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी तक एडीजी पीएसी से यह जानकारी देने के लिए कहा गया है.
वहीं प्रयागराज में इसी महीने 28 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाली परीक्षा को अब 5 से 7 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद जो उम्मीदवार सफल होंगे. उनको शरीरिक दक्षात परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम बोर्ड की तरफ से जारी किया जाएगा.
यह भी पढे़ं - लेखपाल-होमगार्ड से शिक्षक भर्ती तक... यूपी में ये सात विभाग 2025 में देंगे बंपर नौकरी