UP Police Constable PET Test: प्रयागराज-कौशांबी से बिजनौर-पीलीभीत तक लंबी लाइनें, यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के फ‍िजिकल टेस्‍ट और दस्तावेजों की जांच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2575313

UP Police Constable PET Test: प्रयागराज-कौशांबी से बिजनौर-पीलीभीत तक लंबी लाइनें, यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के फ‍िजिकल टेस्‍ट और दस्तावेजों की जांच

UP Police Constable PET Test 2024: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती में लिखित परीक्षा के परिणाम आने के बाद आज से फ‍िजिकल टेस्‍ट भी शुरू हो गया है. अभ्‍यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्‍यूमेंट वेरिफ‍िकेशन के लिए एडमिट कार्ड 16 दिसंबर से जारी किए जा रहे हैं. 

UP Police Bharti 2024

UP Police Constable Bharti: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती का फ‍िज‍िकल टेस्‍ट आज से शुरू हो गया है. लिखित परीक्षा में पास हुए 1.7 लाख अभ्‍यर्थियों को आज से शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्‍यूमेंट वेरिफ‍िकेशन के लिए बुलाया जा रहा है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में फ‍िजिकल टेस्‍ट कराने की तैयारी है. 

यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती में PST और DV टेस्‍ट आज से 
उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड के मुताबिक, शारीरिक मानक परीक्षण यानी PST और डॉक्‍यूमेंट वेरिफ‍िकेशन यानी DV प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होकर 3 फरवरी तक चलेगी. जिन अभ्‍यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया गया है अगर वह परीक्षण से असंतुष्‍ट होते हैं तो उसी दिन आपत्ति जता सकेंगे. भर्ती बोर्ड की ओर से हर पुलिस लाइन में एक एसपी को तैनात किया गया है. असंतुष्‍ट अभ्‍यर्थियों का परीक्षण एसपी के सामने किया जाएगा. अगर एसपी द्वारा फेल कर दिया जाता है. तो अभ्‍यर्थी को असफल माना जाएगा. बता दें कि शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्‍यूमेंट वेरिफ‍िकेशन का रिजल्‍ट उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा. 

फ‍िजिकल टेस्‍ट में कितनी लगानी होगी दौड़
लिखित परीक्षा में पास 174316 अभ्‍यर्थियों को पास किया गया है. इन अभ्‍यर्थियों को तीन फरवरी तक बुलाया गया है. एडमिट कार्ड 16 दिसंबर से जारी किए जा रहे हैं. फ‍िजिकल टेस्‍ट में पुरुष अभ्‍यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी है. वहीं, महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी है. शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान सामान्य, ओबीसी एवं एससी वर्ग की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए. 

शारिरिक मानक परीक्षण में क्‍या? 
साथ ही अभ्‍यर्थियों का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फूलने के बाद 84 सेमी होना चाहिए. वहीं, एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है. इसके अलावा बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए. महिला वर्ग की करें तो, न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है. वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है. 

DV टेस्‍ट में क्‍या जरूरी?
डॉक्‍यूमेंट वेरिफ‍िकेशन में अभ्‍यर्थियों को 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफ‍िकेट, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, अप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट, फोटो पहचान पत्र, एनसीसी, ओ लेवल (यदि है तो) पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की जरूरत होगी. 

पीलीभीत में फ‍िजिकल टेस्‍ट देने आए अभ्‍यर्थियों में दिखा उत्‍साह 
पीलीभीत में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर 695 बच्चों का डीवी और पीएसटी किया जा रहा है. अगले 10 दिन तक यह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फिजिकल परीक्षण किया जाएगा. पीलीभीत के पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती परीक्षा पास वाले अभ्यर्थियों का यह परीक्षण चल रहा है. वहीं, गोंडा में 535 अभ्यार्थियों को बुलाया गया है. बिजनौर, कौशांबी में भी आज से शारीरिक मानक परीक्षण और डीवी टेस्‍ट शुरू हो गया है. प्रयागराज पुलिस लाइन में भी सुबह से ही अभ्‍यर्थी पहुंचने लगे. 

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट की तारीख बदलने का सुनहरा मौका, भर्ती बोर्ड का बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें :  UPSSSC के पदों पर बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन, उम्र, योग्यता और सैलरी

Trending news