यूपी पुलिस परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी स्कैन करें QR कोड, ट्रेन-बस स्टेशन से सीधे पहुंच जाएंगे एग्जाम सेंटर
UP Police Constable Exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है. 23 अगस्त की परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने किस जिले में परीक्षा होगी, यानी सिटी सेंटर जारी कर दिए थे. परीक्षा के लिए बहुत कम समय ही बच पाया है. ऐसे में जान लें कि परीक्षा को लेकर क्या-क्या सावधानियां बरती चाहिए.
दो घंटे पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. विशेषकर जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार कार्ड का नंबर नहीं दर्ज किया है, उन्हें अनिवार्य रूप से परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि निर्धारित समय में उनके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा सके. रेलवे और बस स्टेशनों के बाहर सभी परीक्षा केंद्रों के गूगल मैप टैग किए हुए क्यूआर कोर्ड चस्पा किए जाएंगे. इससे कोई भी अभ्यर्थी उसे स्कैन कर आसानी से अपने एग्जाम सेंटर पहुंच सकेंगे.
परीक्षा में ये साथ ले जा सकेंगे
इसके साथ ही अभ्यर्थियों को केवल नीला/काला बॉल पेन ले जाने की अनुमति होगी. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड/पहचान पत्र (ई-आधार, डीएल, पासपोर्ट) लेकर आना होगा. बता दें कि उप्र पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 23,24, 25, 30 व 31 अगस्त को 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर होगी. परीक्षा दो-दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे के मध्य होगी.
इस दिन जारी हो सकता है एडमिट कार्ड
माना जा रहा है कि एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद 20 अगस्त के आसपास एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा. एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति विभाग की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सेंटर तक जाने के लिए इस बार रोडवेज बस सेवा फ्री होगी.
यह भी पढ़ें : UP Jobs: यूपी स्वास्थ्य विभाग में 1000 पदों पर भर्ती, रक्षाबंधन से पहले योगी सरकार का तोहफा
यह भी पढ़ें : UP Police Exam: आज जारी होगी यूपी पुलिस की सिटी स्लिप, पता चलेगा कहां जाएगा सेंटर, जानें कहां से करें Link Download