MP पुलिस का UP में स्वागत? दिन दहाड़े सब इंस्पेक्टर से सर्विस पिस्टल छीन ले गए बदमाश
सब इंस्पेक्टर ने कार सवार पर अपनी सर्विस पिस्टल तान दी. कार सवार ने मौका देखते ही सब इंस्पेक्टर से पिस्टल लूट ली
पवन त्रिपाठी/नोएडा: मध्यप्रदेश के दो पुलिस कर्मी उत्तर प्रदेश में जांच के सिलसिले में आए हुए थे. यहां उनका स्वागत बदमाशों ने अपने तरीके से किया. दरअसल, पूछताछ के लिए नोएडा पहुंचे दोनों पुलिसकर्मियों का कुछ लोगों से झड़प हो गई. इसके बाद बदमाश एक सब इंस्पेक्टर से उसकी सर्विस पिस्टल लेकर भाग गए.
इससे घिनौना क्या हो सकता है? महिला टीचर के लंच बॉक्स पर कर दिया पेशाब
क्या है पूरा मामला?
मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 18 का है. सेक्टर 18 के मार्केट वाले एरिया में मध्य प्रदेश से आए दोनों दरोगा एक बैंक में पहुंचे. दोनों पुलिस वर्दी में नहीं थे और किसी साइबर मामले में पूछताछ कर रहे थे. बैंक से बाहर आने के बाद उनकी झड़प कुछ लोगों से हो गई. इसके बाद सब इंस्पेक्टर ने कार सवार पर अपनी सर्विस पिस्टल तान दी. कार सवार ने मौका देखते ही सब इंस्पेक्टर से पिस्टल लूट ली और मौके से फरार हो गए.
बीजेपी विधायक पर परिवार वाले ने लगाए आरोप- हड़प रहे हैं जमीन, दे रहे हैं गालियां
नोएडा पुलिस कर रही जांच
नोएडा पुलिस ने बताया कि मामला सेक्टर 20 थाना क्षेत्र की जानकारी में है. दोनों पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में थे. एक संदिग्ध अकाउंट के बारे में पता करने गए थे. घटना की जांच की जा रही है. वहीं, इस बात की जानकारी भी हासिल की जा रही है कि दोनों दरोगा के आने की सूचना पहले स्टेशन में क्यों नहीं दी गई? इसके अलावा वह किस केस में यहां पूछताछ करने आए थे.
"राहुल गांधी अपनी पार्टी को ना बचा सके, तो किसानों के लिए क्या करेंगे"- स्मृति ईरानी
कौशांबी से सामने आई थी कुछ ऐसी ही घटना
कुछ दिनों पहले यूपी पुलिस को भी ऐसी ही घटना से रूबरू होने पड़ा था. कौशांबी जिल में पुलिस वाले आरोपी को पकड़ने गए थे. जब उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, तभी गांव के लोग भड़क गए. इसके बाद पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद बचाव के लिए ऑफिसर ने पिस्टल निकाली, तो गांव वालों ने पिस्टल छीन ली और ऑफिसर को बेसुध होने तक पीटा. हालांकि, बाद में पुलिस ने कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था.
WATCH LIVE TV