परिवार वालों ने ही भाजपा विधायक पर लगाए गंभीर आरोप- हड़प रहे जमीन, दे रहे हैं गालियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand809795

परिवार वालों ने ही भाजपा विधायक पर लगाए गंभीर आरोप- हड़प रहे जमीन, दे रहे हैं गालियां

उन्नाव की मोहान सुरक्षित विधानसभा से 2017 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले भाजपा विधायक ब्रजेश रावत पर उनके परिवार वालों ने पैतृक संपति कब्जा करने का आरोप लगाया है.

परिवार वालों ने ही भाजपा विधायक पर लगाए गंभीर आरोप- हड़प रहे जमीन, दे रहे हैं गालियां

याशंकर/उन्नाव:  उन्नाव की मोहान सुरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ब्रजेश रावत पर उनके ही परिवार वालों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक की छोटे भाई की पत्नी ने उन पर पैतृक जमीन कब्जा करने को लेकर डीएम से शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में प्रताड़ित करने और गाली-गलौज करने की बातों का भी जिक्र किया गया है. फिलहाल, डीएम ने एडीएम को मामले की जांच सौंप दी है.

"राहुल गांधी अपनी पार्टी को ना बचा सके, तो किसानों के लिए क्या करेंगे"- स्मृति ईरानी

क्या है पूरा मामला
उन्नाव की मोहान सुरक्षित विधानसभा से 2017 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले भाजपा विधायक ब्रजेश रावत पर उनके परिवार वालों ने पैतृक संपति कब्जा करने का आरोप लगाया है. उनके छोटे भाई की पत्नी पत्नी विनीता रावत अपने बच्चों संग डीएम ऑफिस पहुंचीं. उन्होंने आरोप लगाया 'विधायक उसके पैतृक घर और जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं. वहीं, हम लोग मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. लेकिन विधायक लगातार मनमानी कर रहे हैं'.

UP Panchayat Chunav Update: पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, योगी कैबिनेट में होगा मंथन 

विधायक के भाई की पत्नी विनीता रावत ने आरोप लगाते हुए कहा, 'मोहान से विधायक हैं ब्रजेश रावत, जो की हमारे जेठ हैं. जब भी बंटवारे कि बात कहो तब भद्दी गालियां देते हैं और प्रताड़ित करते हैं. हम लोग डरे सहमे हैं. कहां चले जाएं. घर की जमीन पर जबरदस्ती गेस्ट हाउस बनवा लिया है. जब हम अपनी बात कहते हैं, तो कहते हैं कि घर से भाग जाओ'.

गैंगस्टर विकास दुबे के फरार भाई दीपू का मकान कुर्क, 82 नोटिस के बाद भी नहीं हुआ हाजिर

डीएम ने दिए जांच के आदेश
मामले की शिकायत मिलने के बाद डीएम रविन्द्र कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ब्रजेश रावत के परिजनों ने शिकायत की है. मामले की जांच एडीएम राकेश कुमार सिंह को सौंपी दी गई है.

WATCH LIVE TV

Trending news