नोएडाः फर्जी IPS और PRO बनकर लूट रहे थे मौज, पुलिस पकड़ा तो बता दिया सच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand546287

नोएडाः फर्जी IPS और PRO बनकर लूट रहे थे मौज, पुलिस पकड़ा तो बता दिया सच

दोनों आरोपी होटल कृष्णा लिविंग सेक्टर 126 में खुद को गृह मंत्रालय में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट का अधिकारी बना कर रात 27-28 जून की रात को रुके थे.

नोएडाः फर्जी IPS और PRO बनकर लूट रहे थे मौज, पुलिस पकड़ा तो बता दिया सच

नोएडाः थाना एक्सप्रेस वे जनपद गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी व उसका फर्जी पीआरओ गिरफ्तार किये गए हैं. आरोपी का नाम आदित्य दीक्षित है जो कि हाथरस का रहने वाला है. अपनेआप को गृह मंत्रालय में  साइबर अपराध डिपार्टमेंट का हेड बता रहा था तथा दूसरा आरोपी का नाम अखिलेश यादव है और यह खुद को फर्जी आईपीएस का पीआरओ बता रहा था.

दोनों आरोपी होटल कृष्णा लिविंग सेक्टर 126 में खुद को गृह मंत्रालय में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट का अधिकारी बना कर रात 27-28 जून की रात को रुके थे. दोनों ने होटल वालों पर अपना रौब झाड़ा और निरंतर मुफ्त में खाना खाते रहे.

शुक्रवार को इन ठगों द्वारा अपनी मारुति बलेनो गाड़ी में फ्यूल टैंक फुल करवाने के लिए होटल स्टाफ पर जबरन दबाव बनाया गया और उनके साथ अभद्रता की गई. इनकी संदिग्ध गतिविधियां देखकर होटल मैनेजर ने थाना एक्सप्रेस वे को सूचना दी. दोनों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया है.

Trending news