नोएडा सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन को मिला नया नाम, ट्रांसजेंडर्स के लिए है समर्पित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand701025

नोएडा सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन को मिला नया नाम, ट्रांसजेंडर्स के लिए है समर्पित

रितु महेश्वरी ने कहा कि NMRC का मकसद ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को रोजगार मुहैया करवा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनना है.

नोएडा सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन.

गौतमबुद्ध नगर: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नई पहल की शुरुआत करते हुए नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर्स के लिए समर्पित कर दिया है. इसका नाम 'रेनबो स्टेशन' रखा गया है. ट्रांसजेंडर समुदाय की समाज में भागीदारी बढ़ाने के लिए मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर से लेकर हाउस कीपिंग सर्विस तक ट्रांसजेंडर्स की तैनाती की जाएगी.

NMRC की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु महेश्वरी ने बताया कि ट्रांसजेंडर्स के लिए समर्पित नोएडा सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के नाम के लिए भारी संख्या में लोगों और NGO's के माध्यम से सुझाव मिले थे. ट्रांसजेंडर समुदाय को सही ढंग से दर्शाने के लिए 'रेनबो' शब्द पर सहमति बनी है.

रितु महेश्वरी ने कहा कि NMRC का मकसद ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को रोजगार मुहैया करवा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनना है. साथ ही समाज में ट्रांसजेंडर्स की भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करना है.

Trending news