नोएडा सेज : डीआरआई ने 2.60 करोड़ रुपये नकद, 95 KG सोना-चांदी जब्त किया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand313647

नोएडा सेज : डीआरआई ने 2.60 करोड़ रुपये नकद, 95 KG सोना-चांदी जब्त किया

डीआरआई ने कुल 2. 60 करोड़ रुपया नकद और 95 किलोग्राम सोना एवं चांदी जब्त किया है तथा चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सोना और चांदी की कीमत करीब 140 करोड़ रुपया है। नोएडा आधारित विशेष आर्थिक क्षेत्र से संचालित होने वाली एक कंपनी ने इन्हें एक विशेष रियायत योजना के तहत आयात किया गया था।

नई दिल्ली : डीआरआई ने कुल 2. 60 करोड़ रुपया नकद और 95 किलोग्राम सोना एवं चांदी जब्त किया है तथा चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सोना और चांदी की कीमत करीब 140 करोड़ रुपया है। नोएडा आधारित विशेष आर्थिक क्षेत्र से संचालित होने वाली एक कंपनी ने इन्हें एक विशेष रियायत योजना के तहत आयात किया गया था।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की लखनऊ क्षेत्रीय इकाई ने मेसर्स श्री लाल महल लिमिटेड और कंपनी के अधिकारियों के परिसरों में तलाशी ली। नोटबंदी के बाद काला धन के खिलाफ अभियान के तहत ऐसा किया गया। निदेशालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद कंपनी से जुड़े चार लोगों को देर शाम गिरफ्तार किया गया। डीआरआई ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने भारी रकम बैंक के माध्यम से भी हस्तांतरित किया।

Trending news