उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक सामने आए कुल 1637 केस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand694376

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक सामने आए कुल 1637 केस

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के कुल 778 एक्टिव केस रह गए हैं, जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

फाइल फोटो

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आज 75 और लोगों में कोरोना की पुष्टि के बाद उत्तराखंड में कुल केसों का आकंड़ा बढ़कर 1637 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक 837 कोरोना वायरस के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के कुल 778 एक्टिव केस रह गए हैं, जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उत्तराखंड में कोरोना के केस 16.08 दिन में दोगुना हो रहे हैं. वहीं, रिकवरी रेट 51.13 प्रतिशत चल रहा है. अब तक जांचे गए सैंप्लस में से महज 4.52 प्रतिशत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, उत्तराखंड में जांचे गए 34,604 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

आज 1163 सैंपल्स की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 819 और सैंपल्स को कोविड-19 की जांच के लिए भेजा है. राज्य में अभी-भी 4654 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है. उत्तराखंड में 22,074 लोगों को फैसिलिटी क्वॉरंटीन में रखा गया है. वहीं, 19,32,191 लोगों ने अपने फोन पर आरोग्य सेतु एप डॉउनलोड किया है.

Trending news