मैनपुरी-औरैया से चंदौली-कौशांबी तक 10 जिलों में बनेंगे नए हाईवे, 5 मंडलों में आउटर रिंग रोड का ऐलान, 1.4 लाख करोड़ होंगे खर्च
New Highways in UP: यूपी में पांच और मंडलों को आउटर रिंग रोड की सौगात मिल गई है. साथ ही 10 जिलों को बाईपास का तोहफा मिला है. जल्द ही इन पर काम भी शुरू हो जाएगा.
New Highways in UP: यूपी में एक्सप्रेसवे और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. अब यूपी के पांच मंडलों में रिंग रोड बनने जा रहा है. इसके अलावा 10 जिलों में बाईपास बनाने की योजना है. सरकार इसके लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. लखनऊ पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है.
गोरखपुर से शामली तक बनेगी नई सड़क
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी के साथ उन्होंने नई सड़क परियोजनाओं की विशेष समीक्षा की. समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोरखपुर से शामली और कानपुर से गाजियाबाद तक बनने वाले मार्ग की डीपीआर तैयार करने को कहा. साथ ही बैठक में यूपी के पांच मंडलों अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मीरजापुर व सहारनपुर में आउटर रिंग रोड बनाने पर चर्चा की गई. साथ ही 10 जिलों औरैया, बुलंदशहर, मैनपुरी, बहराइच, बागपत, भदोही, संभल, कौशांबी, चंदौली व श्रावस्ती में बाईपास बनाने का प्रस्ताव है.
प्रयागराज-दोहरीघाट मार्ग दो लेन होगा
बरेली में एनएच 530 बी को सुधारने, प्रतापगढ़ में एक बाईपास, प्रयागराज-दोहरीघाट मार्ग को दो लेन से चार लेन, बाराबंकी-जरवल-बहराइच मार्ग (एनएच 927) के निर्माण, कबरई-कानपुर कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया समय से पूरी करने को कहा है. शामली-गोरखपुर कॉरिडोर तथा अलीगढ़-मुरादाबाद-बिजनौर कॉरिडोर की डीपीआर बिड भी प्राप्त कर ली गई है. वहीं, अयोध्या (उतरौला)-प्रयागराज के बीच बिड आमंत्रित की गई है.
प्रयागराज को पटना से जोड़ा जाएगा
प्रयागराज को पटना से भी जोड़ने की योजना है. इसके लिए वाराणसी वाया आरा पटना कॉरिडोर के लिए बिड आमंत्रित की गई है. गाजीपुर-जमनिया-सैयदराजा कॉरिडोर तथा गोरखपुर-किशनगढ़-सिलीगुड़ी कॉरिडोर के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. लखनऊ से गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और बांदा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग को मरम्मत कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें : इटावा को मिलेगा मुंबई में समुद्र पर बने सिग्नेचर ब्रिज जैसा शानदार पुल, यूपी से एमपी तक फर्राटेदार सफर
यह भी पढ़ें : इटावा-चित्रकूट से गोरखपुर तक... यूपी को नए साल में मिलेंगे चार लिंक एक्सप्रेसवे