इससे पहले 22 दिसंबर को शिक्षकों से बात करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा था कि आमतौर पर जनवरी में प्रक्टिकल एग्जाम्स शुरू होते हैं और थ्योरी की परीक्षाएं फरवरी मध्य से मार्च के बीच आयोजित की जाती हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: CBSE Class 10th, 12th Exam dates 2021: सीबीएसई परीक्षा डेट्स को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सीबीएसई डेटशीट जारी करने की तारीख का ऐलान करते हुए बताया कि 31 दिसंबर 2020 को शाम 6 बजे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Exam Date) की तिथियां घोषित की जाएंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने इस संबंध में शनिवार को ट्वीट करके यह जानकारी साझा की.
Major announcements for students & parents!
I will announce the date when the exams will commence for students appearing for #CBSE board exams in 2021.
Stay tuned. pic.twitter.com/Lvp9Lf0qsT
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 26, 2020
करीब 30 लाख स्टूडेंट्स हो सकते हैं एग्जाम में शामिल
इससे पहले रमेश पोखरियाल निशंक ने 22 दिसंबर को शिक्षकों संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में नहीं आयोजित की जाएंगी और न ही परीक्षाएं रद्द की जाएंगी. शिक्षकों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि इस विषय पर जल्द विचार किया जाएगा और वर्तमान स्थितियों को देखते हुए ही फैसला लिया जाएगा. साल 2020 में हुईं सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 18 लाख और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 12 लाख छात्र शामिल हुए थे. इस बार भी करीब इतने ही स्टूडेंट्स के इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने की उम्मीद है.
Positive Pay System: 1 जनवरी से लागू होंगे चेक पेमेंट के नए नियम, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें
पिछले वर्ष फरवरी में आयोजित हुईं थीं परीक्षाएं
सीबीएसई 10वीं और 12वीं 2020 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी, जबकि थ्योरी विषय की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की गई थी. 2020 की परीक्षा में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगभग 30 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
IDBI Bank Recruitment: ग्रेजुएट के लिए है नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन नहीं तो निकल जाएगी तारीख
मार्च के बाद से नहीं खुले स्कूल
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सीबीएसई 10वीं और 12वीं के स्कूल मार्च से ही नहीं खुले हैं. जिसकी वजह से छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं. इससे पहले 22 दिसंबर को शिक्षकों से बात करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा था कि आमतौर पर जनवरी में प्रक्टिकल एग्जाम्स शुरू होते हैं और थ्योरी की परीक्षाएं फरवरी मध्य से मार्च के बीच आयोजित की जाती हैं. वर्तमान स्थिति को देखकर, मैं कह सकता हूं कि परीक्षाएं जनवरी और फरवरी में संभव नहीं हैं. यही हमने तय किया है. हालांकि मौजूदा स्थिति को समझने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
WATCH LIVE TV