चेकिंग अभियान के दौरान को अप्रिय जानकारी नहीं मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली.
Trending Photos
वाराणसी: बीएचयू(Banaras Hindu University) अस्पताल में बम लगाए जाने की सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसी कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर चप्पे-चप्पे की पड़ताल करना शुरू कर दी. दरअसल लखनऊ से सोमवार की सुबह एक संदेश भेलूपुर थाने में दिया गया कि बीएचयू अस्पताल में दो से तीन जगहों पर बम लगाया गया है.
साथ ही अस्पताल का बिजली कनेक्शन खराब करने की भी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही प्राक्टोरियल बोर्ड ने सुरक्षा के सारे कदम उठाते हुए बिजली कनेक्शन लोएस्ट लोड पर कर दिया. सूत्रों के अनुसार किसी ने 112 नंबर पर लखनऊ में इस बाबत सूचना दी तो आनन फानन वाराणसी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं. हालांकि चेकिंग अभियान के दौरान को अप्रिय जानकारी नहीं मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली.
इसके साथ-साथ वहीं आतंकवादी घटना की साजिश की आशंका को देखते हुए सुरक्षा एजेंसी भी मौके पर जांच करने पहुंच गई. सुरक्षा कर्मियों की बढ़ी मौजूदगी से लोग सहम गए. अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी मरीजों की सुरक्षा को लेकर वैकल्पिक तैयारियों में लगे रहे.
WATCH LIVE TV