जब से गंगाजी में क्रूज चलाने की शुरुआत हुई है तब से बनारस में पर्यटन को चार चांद लग गए हैं. इन क्रूज को लेकर दीवानगी ऐसी है कि लोग महीना भर पहले बुकिंग कर लेते हैं.
वाराणसी अब अपने टूरिज्म के चलते दुनियाभर में दिनों दिन लोकप्रिय होता जा रहा है. सैलानी बड़ी संख्या में काशी पहुंच भी रहे हैं. इस बीच टूरिज्म को चार चांद लगाने गंगाजी में एक क्रूज 'बंगाल गंगा' आ चुका है.
यह क्रूज न सिर्फ बनारस को प्रयागराज से जोड़ता है बल्कि सैलानियों को कोलकाता तक की यात्रा कराता है. यह क्रूज पर्यटकों को बनारस के साथ ही स्थानीय जगहों की भी सैर कराएगा.
बंगाल गंगा क्रूज बनारस से प्रयागराज की तरफ मिर्जापुर-चुनार होते हुए जाएगा. फिर गाजीपुर, बलिया, बक्सर होते हुए पटना जाएगा. बनारस से यह अलग-अलग जगहों पर जाएगा.
क्रूज पर एयर कंडीशन्ड कमरे हैं और पानी की हॉट एंड कूल व्यवस्था भी है. जो सुविधा फाइव स्टार होटल में उपलब्ध होती हैं वे सभी यहां हैं. यहां दो-तीन तरह के अलग-अलग कमरे हैं. अपने बजट के हिसाब से लोग कमरों को बुक कर सकते हैं.
क्रूज की बुकिंग एक महीने पहले से ही हो चुकी है. अब तक 70 फीसदी से अधिक बुकिंग देव दीपावली को लेकर की गई है. सैलानी देश और विदेश से आ रहे हैं. देव दीपावली के लिए क्रूज की बुकिंग फुल हो चुकी है.