Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand837246
photoDetails0hindi

PHOTOS: देखिए कंडोलिया पार्क की खूबसूरत तस्वीरें, CM त्रिवेंद्र देंगे पौड़ी की जनता को सौगात

पौड़ी के लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां के कंडोलिया में मल्टीफंक्शनल पार्क बनकर तैयार हो गया है. पार्क में स्केटिंग रिंग, ओपन थियेटर भी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसका लोकार्पण करेंगे. इसके लिए यहां व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. 

1/8

इस पार्क को बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. आने वाले समय में यह पार्क स्वरोजगार के लिहाज से भी काफी कारगर सिद्ध होगा. 

 

2/8

बता दें कि इसके मुख्य मार्ग से हिमालय बर्फीली चोटियों का दीदार होता है. इसके साथ ही कंडोलिया-टेका मार्ग से शाम को सन सेट देखना भी पर्यटकों की पहली पसंद है. 

 

3/8

गौरतलब है कि पर्यटन स्थल कंडोलिया जंगलों के बीच स्थित है. यहां बाबा कंडोलिया का मंदिर है, जिससे इसका धार्मिक महत्तव भी है.

4/8

इसके अलावा यहां युवाओं के लिये मनोरंजन की भी पूरी व्यवस्था की गई है. पार्क में म्यूजिकल फांउटेंन, लाइटिंग सिस्टम भी हैं. जो यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं. 

 

5/8

यहां बच्चों के लिए ओपन थियेटर, ओपन जिम, स्केटिंग रिंग बनाए गए हैं. इसके अलावा पर्यटकों के ठहरने के लिए कॉटेज भी तैयार किए गए हैं. 

 

6/8

इस पार्क की खास बात यह है कि इसमें लकड़ियों और पत्थरों पर नक्काशी की गई है, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. 

 

7/8

यहां बच्चों के लिए ओपन थियेटर, ओपन जिम, स्केटिंग रिंग बनाए गए हैं. इसके अलावा पर्यटकों के ठहरने के लिए कॉटेज भी तैयार किए गए हैं. 

8/8

पौड़ी जिले में नव निर्मित कंडोलिया पार्क बच्चों के मनोरंजन का विशेष ख्याल रखते हुए बनवाया गया है. इसकी खूबसूरती यहां आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है.