Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand654934
photoDetails0hindi

कोरोना वायरस: डूबने की कगार पर पहुंचा हिमाचल प्रदेश टूरिज्म, बिजनेस पड़े ठप

लोगों की सुरक्षा के लिहाज से लिए गए निर्णय लोगों के जीवनयापन में बाधा बन गए हैं

बिजनेस भी हुए ठप

1/3
बिजनेस भी हुए ठप

भीड़-भाड़ वाली जगह, जैसे क्लब, सिनेमाघर आदि पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है. वहीं रेस्टोरेंट जैसी बिजनेस भी ठप पड़ गए हैं.

विदेशी यात्रियों की जानकारी देने के निर्देश

2/3
विदेशी यात्रियों की जानकारी देने के निर्देश

सरकार ने सभी होटल और गेस्ट हॉऊस मालिकों को सर्कुलर जारी कर विदेश से आने वाले हर नागरिक की जानकारी देने के लिए कहा है. 

व्यापारी भी हुए बेरोजगार

3/3
व्यापारी भी हुए बेरोजगार

सरकार द्वारा सभी इंटरनेशनल ग्राहकों के बुकिंग कैंसिल कर देने से स्थानीय ट्रैवल एजेंट और ट्रैवल गाइड परेशान हैं. वहीं पर्यटकों की बदाौलत जीवनयापन करने वाले लोग अब दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.