Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand785447
photoDetails0hindi

DEEPOTSAV 2020: अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत, देखिए उद्घाटन की शानदार तस्वीरें

भगवान श्रीराम के वन से लौटने की खुशी में दीपावली के पर्व पर इस बार अयोध्या नगरी की भव्यता देखने लायक है. देश के साथ साथ दुनिया की नजरें भी इस आयोजन पर टिकी हैं. आइए देखते हैं इसकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें-

1/14

राम कथा पार्क को मुख्य कार्यक्रम के लिए सजाया गया है. भव्य पांडाल और मंच बनाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर विराजमान प्रभु राम, मां सीता और लक्ष्मण जी की आरती उतारी.

2/14

अयोध्या में करीब पांच शताब्दी के बाद राम जन्मभूमि परिसर में दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री राम का राज्याभिषेक भी किया. 

3/14

राम कथा पार्क में बने भव्य पांडाल में सजा श्री राम का दरबार. मंच पर विराजमान रघुनंदन, मां सीता, लक्ष्मण और गुरु वशिष्ठ भी मौजूद रहे. 

4/14

अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का दर्शन-पूजन कर दीप जलाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राम कथा पार्क के लिए निकले.

5/14

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे. यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने रामलला की पूजा की. 

6/14

इस दौरान सात अलग-अलग प्रदेशों के कलाकार अपनी लोकसंस्कृति का प्रदर्शन करते हुए नजर आए. 

7/14

भगवान श्रीराम का अयोध्या में स्वागत करने के लिए लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए. 

8/14

अलग-अलग प्रदेशों से आए हुए कलाकारों ने वहां की पारंपरिक झलक यहां प्रस्तुत की.

9/14

इस दौरान कलाकारों ने अपनी लोककला का भी प्रदर्शन किया. 

10/14

कई किलोमीटर लंबी इस झांकी में रामायण से जुड़े हुए वो प्रसंग दिखे, जो आज भी हमें प्रेरणा देते हैं.

11/14

बच्चे भी प्रभु राम के गेट अप में सजकर झांकियों में पहुंचे.

12/14

प्रभु राम के जीवन से जुड़े हुए प्रसंग में ढले किरदारों ने सबका मन मोह लिया. 

13/14

साकेत कॉलेज से रामजन्मभूमि परिसर तक निकली झांकियों में अपने-अपने राम और सीता नजर आए. 

14/14

रामायण से जुड़ी झांकी रावण और राम की लड़ाई करते हुए पात्र कुछ यूं नजर आए.