4 फरवरी को डिफेंस एक्स्पो (Defence expo 2020) के लिए वृंदावन योजना में इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स द्वारा फाइनल लाइव प्रदर्शन किया गया. कल से शुरू हो रहा है Defence expo 2020. 8 तारीक तक चलेगा.
थालेस स्टैंड हॉल 3 में R17 में है. यह थल, जल और वायु के डिजिटल परिवर्तन और सुरक्षा समाधानों पर ध्यान केंद्रित करेगा, लोगों को अद्वितीय तकनीकी क्षमताओं को देखने का मौका मिलेगा.
थालेस स्टैंड पर आने वाले आगंतुक थालेस की अभिनव तकनीकों के प्रदर्शन का डिजिटल अनुभव भी ले सकेंगे. यह तकनीक विश्व स्तर पर देशों को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा में मदद करती है.
यह Defence expo 2020 में देश थल, जल एवं आंतरिक घरेलू सुरक्षा प्रदर्शनी होगी. यह देश के एयरोस्पेस, रक्षा और सुरक्षा हितों के पूर्ण स्पेक्ट्रम को कवर भी करेगा. इस आयोजन का उद्धाटन 5 फरवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. 5 से 8 फरवरी 2020 तक होने वाले इस आयोजन में भारत सहित 54 देशों के आधुनिक युद्धक हथियार भी देखने को मिलेंगे.
लखनऊ में शुरू होने वाले डिफेंस एक्स्पो में मेक इन इंडिया पर खासा ज़ोर देखने को मिलेगा. भारत मे तैयार रक्षा उत्पादों का यंहा प्रदर्शन किया जाएगा. डीआरडीओ की मदद से तैयार आर्टिलरी गन अटैग्स को भी एक्स्पो में लाया गया है. इसे भारत में बनाया गया है. अटैग्स 48 किलोमीटर तक मार कर सकता है. इसके साथ ही मिग 21 जैसे वायु सेना के विमान भी इस बार डिफेंस एक्सपो की शान बढ़ाएंगे.
4 फरवरी को डिफेंस एक्स्पो (Defence expo 2020) के लिए वृंदावन योजना में इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स द्वारा फाइनल लाइव प्रदर्शन किया गया. सबसे पहले एयरफोर्स का लाइव डेमो हुआ, जिसमें फाइटर जेट तेजस, सुखोई के अलावा एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर के साथ अपनी ताकत का अहसास कराया. एयरफोर्स के विमान जब गर्जना के साथ हवा में अपना करतब दिखा रहे थे तब यहां मौजूद दर्शक रोमांच से भर उठे.
सेना की अलग अलग ड्रेस पहने जवान भी सेल्फी पॉइंट पर तैनात किए गए हैं. सेना के बंकर कैसे होते हैं, कैसा उनका कंट्रोल रूम होता है, ये सब भी डिफेंस एक्सपो में लगाया गया है. डिफेंस एक्स्पो में इसबार कई अत्याधुनिक टैंकों को लोग बिल्कुल पास से देख सकेंगे. जिनमें टी 90, के9 वज्र, बीएमपी जैसे टैंक शामिल हैं. इन टैंकों को एक्स्पो स्थल पर बने लाइव डेमो एरिया में लोग चलते हुए भी देख सकेंगे.