पश्चिमी यूपी में 26 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड, देहरादून पहुंचना हुआ और आसान

यूपी से उत्‍तराखंड जाने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. दिल्‍ली-हरिद्वार रोड पर मिलने वाले जाम से निजात मिल सकेगी. वहीं, दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे से सिवाया टोल तक लगने वाला जाम खत्‍म हो सकेगा.

अमितेश पांडेय Sat, 26 Oct 2024-5:47 pm,
1/9

दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे

दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे से उत्‍तराखंड जाने पर सिवाया टोल प्‍लाजा पर भीषण जाम मिलता था. इसके चलते घंटों वाहन फंसे रहते थे. यहां से रोजाना गुजरने वाले हजारों वाहन जाम में फंसे रहते हैं. 

2/9

एलिवेटेड रोड

इस समस्‍या का समाधान होने जा रहा है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सिवाया टोल प्लाजा तक एलिवेटिड रोड बनाया जाएगा. इसके बाद सिवाया टोल प्‍लाजा पर लगने वाला जाम खत्‍म हो जाएगा. 

3/9

सिक्‍स लेन

दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर सिक्स लेन बनाए जाने का प्रस्ताव है. मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है. 

4/9

सिवाया टोल प्‍लाजा

दिल्ली-हरिद्वार बाईपास एनएच-34 (पूर्व एनएच-58) को जाम से निजात दिलाने के लिए सिवाया टोल तक एलिवेटेड रोड बनेगा. मेरठ भाजपा विधायक ने मुलाकात के बाद इसकी पुष्टि की. 

5/9

अंडरपास और सर्विस रोड

मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने एनएच-34 पर कई स्थानों पर अंडरपास, सर्विस रोड, ड्रेनेज का निर्माण कराने के लिए केंद्रीय मंत्री के सामने प्रस्‍ताव रखा. 

6/9

6 लेन एलिवेटेड की मांग

साथ ही छह लेन चौड़ीकरण करने अथवा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सिवाया टोल प्लाजा तक एलिवेटिड रोड बनाने की मांग की है. 

7/9

26 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड

बताया गया कि सिवाया टोल प्‍लाजा पर बनने वाला एलिवेटेड रोड लगभग 26 किलोमीटर लंबा और चार लेन का होगा. इसका डीपीआर बनाया जा रहा है. 

8/9

सर्विस रोड बनेगी

कैंट विधायक ने बताया कि देहरादून बाईपास पर सर्विस रोड न होने से स्थानीय वाहन मुख्य मार्ग में आ जाते हैं, इससे भी जाम लगता है. ऐसे में सर्विस रोड बनाई जाएगी.  

9/9

फ्लाईओवर

देहरादून बाईपास पर सिवाया टोल प्लाजा तक कई फ्लाईओवर हैं, ऐसे में यदि एलिवेटेड रोड बनती है तो इन फ्लाईओवर को भी इसमें समाहित कर लिया जाएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link