सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा कल से शुरू हो रही है. यात्रा को देखते हुए मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह आठ बजे से सभी वाहन प्रतिबंधित हो जाएंगे. एनएच-58 पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. यह व्यवस्था 2 अगस्त की शाम 6 बजे तक लागू रहेगी.
सहारनपुर, देहरादून, हरिद्वार की ओर से दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर की ओर आने वाले वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से किला परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे.
अगर आपका भी यह रूट है तो ध्यान दें. पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर यातायात एडवाइजरी जारी की है.
एनएच-58 पर भारी वाहनों का प्रतिबंधित रहेंगा लेकिन हल्के वाहनों का संचालन जारी रहेगा.
अगर आप भी हापुड़ के अंदर से होते हुए मेरठ की ओर आना चाह रहे है तो आपके वाहनों को पुलिस चौकी साईलों सेकंड हापुड़ से खरखौदा-मेरठ की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. उसकी जगह किठौर रोड पर भेजा जाएगा.
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर की ओर से आने वाला भारी यातायात जिसे दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर की ओर जाना है तो मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से किला परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे.
जो कस्बा किठौर से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद और बुलंदशहर की ओर जा सकेंगे. केवल बस अड्डा पुलिस चौकी मवाना से मेरठ तक आने वाले भारी वाहनों को ही मेरठ की ओर आने दिया जाएगा.
दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर जाना है, वह गाजियाबाद से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास से हापुड़-किठौर फ्लाईओवर से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर से परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे.
जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, वह मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार व देहरादून जा सकेंगे
दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाली रोडवेज की बस व हल्के वाहन जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर के लिए मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे से होकर जाना है, वह थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड़ शहर होते हुए साईलो सेकंड चौकी से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर-हापुड़ चुंगी तिराहा से मेरठ शहर की ओर तथा कस्बा किठौर से परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे.
जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, वह मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार व देहरादून की ओर जा सकेंगे