घाटों पर लाइट और लेजर शो का प्रदर्शन होगा. प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. अब बस इंतजार पीएम मोदी के आने का है.
देव दीपावली के मौके पर काशी नगरी का भव्य नजारा देखने को मिलेगा. पीएम मोदी भी इस पल के साक्षी बनेंगे. इसी को देखते हुए पूरी काशी नगरी रोशनी से नहाई हुई है. घाटों पर लाइट और लेजर शो का प्रदर्शन होगा. प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. अब बस इंतजार पीएम मोदी के आने का है.
इस खास मौके पर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र और गंगा नगर वाराणसी को कई सौगात देने आ रहे हैं. पीएम मोदी देव दीपावली के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.
देव दीपावली के दिन गंगा घाट पर 15 लाख दीपक जलाए जाएंगे. पूरी काशी नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
पीएम मोदी सोमवार को वाराणसी के राज घाट पर दीया जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वाराणसी में गंगा नदी के दोनों किनारों पर 15 लाख दीप जलाए जाएंगे.
इस खास मौके पर लाइट, साउंड और लेजर सिस्टम के जरिए वाराणसी के 84 घाटों की शोभा देखने लायक होगी. घाटों की रौनक भी देखते ही बन रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी काशी में 6 घंटे 40 मिनट का वक्त बिताएंगे. वो 30 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर काशी पहुंचेंगे. इस दौरान वो गंगा की लहरों से वाराणसी के चेतसिंह घाट पर लेजर शो का दीदार करेंगे.
इसके बाद अलकनंदा क्रूज से नौका विहार करते हुए चेतसिंह घाट पहुचेंगे और यहां लेजर शो का लुत्फ उठाएंगे.
देव दीपावली के दिन सैंड आर्ट को दीपों से भी सजाया जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना काल में पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र में ये पहला दौरा होगा.
पीएम मोदी भगवान अवधूत राम घाट पहुंचकर क्रूज पर सवार हो होंगे. क्रूज़ में सवार होकर पीएम सीधे ललिता घाट पहुंचेंगे, जहां से वो विश्वनाथ मंदिर परिसर जाएंगे यहां दर्शन पूजन करने के बाद एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विश्वनाथ धाम के निर्माण की प्रगति देखेंगे.
विश्वनाथ मंदिर से पीएम ललिता घाट पर 4.45 बजे अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर राजघाट जाएंगे. जहां पर 5:00 बजे दीप जलाकर देव दीपावली का उद्घाटन करेंगे.
5.45 बजे राजघाट से प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर रविदास घाट के लिए रवाना होंगे. बीच में प्रधानमंत्री चेत सिंह घाट पर 10 मिनट के लिए रुकेंगे जहां पर वे लेजर शो देखेंगे. लेजर शो देखने के बाद 6:45 बजे प्रधानमंत्री रविदास घाट पहुंचेंगे.
शाम 7:30 पर प्रधानमंत्री सारनाथ पहुंचकर लाइट एंड साउंड शो देखेंगे. इस दौरान वो कुछ तिब्बती लोगों से भी मुलाकात करेंगे. रात 8:15 पर प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे वहां से 8:50 पर एक विशेष विमान से दिल्ली वापस चले जाएंगे.
देव दीपावली और मोदी के कार्यक्रम को लेकर एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तैयारियों का जायजा लिया था. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन मनाई जाने वाली देव दीपावली को बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदियों के किनारे और अन्य स्थानों पर दीये जला कर देव दीपावली मनायी जाती है. हिन्दू धर्म में इसकी काफी मान्यता है.