Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2465531
photoDetails0hindi

Dhanteras 2024: धनतेरस पर नहीं खरीदें ऐसे झाड़ू, धनवंतरी के कोप से नहीं बचा पाएंगे घर की तिजोरी

हर साल धनतेरस का त्‍योहार कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. धनतेरस के दिन माता लक्ष्‍मी, धन कुबेर और धनवंतरी की पूजा का विशेष महत्‍व है. इस द‍िन सोना-चांदी, बर्तन, धनिया और झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्‍मी खुश होती हैं.

ये गलतियां न करें

1/8
ये गलतियां न करें

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना फलदायी होता है. इस दिन यूं ही कोई भी झाड़ू न खरीद लें. इस दिन केवल सीक या फूल वाली झाड़ू ही खरीदना चाहिए. इससे मां लक्ष्‍मी खुश होती हैं.   

बेडरूम के अंदर न रखें

2/8
बेडरूम के अंदर न रखें

धनतेरस के द‍िन खरीदी गई नई झाड़ू को किचन या बेडरूम के अंदर न रखें. इसे पलंग के नीचे या पैसों की अलमारी के आसपास न रखें. 

मुरझाई झाड़ू न खरीदें

3/8
मुरझाई झाड़ू न खरीदें

साथ ही ध्‍यान रहे कि झाड़ू खरीदते वक्त वह पतली या मुरझाई सी न हों. उसकी तीलियां अच्छी कंडीशन में होनी चाहिए और ये जितनी ज्यादा घनी होगी, उतना अच्छा होगा. 

प्‍लास्टिक खरीदने से बचें

4/8
प्‍लास्टिक खरीदने से बचें

धनतेरस के दिन प्लास्टिक की झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए. धनतेरस पर प्लास्टिक का सामान खरीदने से भी बचना चाहिए.  प्लास्टिक एक अशुद्ध धातु है, जिसकी धनतेरस पर खरीदारी नहीं करनी चाहिए.  

तुरंत उपयोग न करें

5/8
तुरंत उपयोग न करें

धनतेरस पर नई झाड़ू लाने के बाद उसका सीधे प्रयोग न करने लगें. पहले पुरानी झाड़ू की पूजा करें. फिर नई झाड़ू को कुमकुम और अक्षत अर्पित करें. इसके बाद ही इसका इस्तेमाल शुरू करें. 

कब है धनतेरस

6/8
कब है धनतेरस

बता दें कि इस बार धनतेरस का त्‍योहार 29 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा. मत्स्य पुराण के अनुसार, झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. ऐसी मान्यता है कि झाड़ू से घर की गंदगी के साथ ही दरिद्रता भी दूर होती है. 

सफेद धागा बांधना चाहिए

7/8
सफेद धागा बांधना चाहिए

यही वजह है कि धनतेरस के दिन सभी घरों में नई झाड़ू लाई जाती है और उसके बाद इसका पूजन भी किया जाता है. धनतेरस के दिन नया झाड़ू खरीदने के बाद उस पर सफेद रंग का धागा भी बांधना चाहिए. 

डिस्क्लेमर

8/8
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.