आज छोटी दिवाली है. ज्यादातर घर में साज सज्जा का काम हो गया है तो कई जगह प्लानिंग हो गई होगी. इस लेख में आपको बताएंगे कुछ उपयोगी टिप्स
इस दीपावली आप चाहते हैं कि घर सबसे अलग दिए और रिनोवेशन भी सही से हो जाए और मकान का लुक भी निखर जाए तो आप कम खर्च में भी कुछ बदलाव करके बहुत सुंदर बना सकते हैं.
हम आपके लिए कुछ होम डेकोरेशन टिप्स लेकर आए हैं जिनको फॉलो करने से आपको कम खर्च में आपको काफी मदद मिलेगी.
अपने घर की पुरानी साज सज्जा से बोर हो गए हैं तो आप अपने घर में कुछ बदलाव करके नया लुक दे सकते हैं. घर की अच्छे से सफाई करें. फालतू चीजों को बाहर का रास्ता दिखा दें या किसी जगह बंद कर रख दें.
इस त्योहार आप LED स्ट्रिंग लाइट्स लगवा सकते हैं. पर्दे, मिरर, टेबल लैंप, बार काउंटर, किचन काउंटर, डाइनिंग टेबल या दीवार पर किसी पेंटिंग या दूसरी चीजों को हाईलाइट करने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
दरवाजों के हैंडल, दीवारों पर नई पेंटिंग और किचन या घर के दूसरी जगहों पर कैबिनेट लगाकर भी आप घर की डलनेस को खत्म कर पाएंगे.
दिवाली पर आप lighting फिक्सचर्स बदल सकते हैं, फ्लोर लैंप या स्ट्रिंग लाइट से अपने घर के अलग-अलग कोनों को सजा सकते हैं.
Lights से आप घर को जैसा चाहे, वैसा ड्रमैटिक लुक दे सकते हैं. लाइट्स घर की डार्कनेस को खत्म करती हैं और घर में मौजूद नेगेटिविटी को दूर करती हैं. झूमर या लाइट पुरानी हैं तो बदल दें.
घर में Paint होने से घर बिलकुल नया-नया सा लगता है. सिर्फ पेंट बदल देने से आप अपने घर को नया लुक और नया एहसास दे सकते हैं. रंग का चुनाव करते समय अपने घर का ध्यान जरूर रखें.
घर छोटा है तो लाइट कलर्स करवाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि लाइट colours छोटे घर को बड़ा दिखाते हैं. अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बारिश ज्यादा होती है तो आप वाटरप्रूफ कोटिंग वाला पेंट चुनें.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.