Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2508875
photoDetails0hindi

यूपी में सरकारी कर्मचारियों के खाते में आएंगे 14-14 हजार, नवंबर में दिवाली का एक और तोहफा

उत्‍तर प्रदेश में काम कर रहे राज्‍यकर्मियों के लिए अच्‍छी खबर है. योगी सरकार राज्‍यकर्मियों के एरियर का पैसा खाते में जमा करने का ऐलान कर दिया है. संभव है कि राज्‍य कर्मचारियों के बैंक खाते में इसी महीने एरियर का पैसा भेज दिया जाएगा.

बोनस की भी सौगात

1/12
बोनस की भी सौगात

दरअसल, दिवाली पर योगी सरकार ने राज्‍यकर्मियों और पेंशनर्स को तीन फीसदी महंगाई भत्‍ता देने का ऐलान किया था. साथ ही बोनस भी देने को कहा था. 

तीन फीसदी महंगाई भत्‍ता

2/12
तीन फीसदी महंगाई भत्‍ता

हालांकि, दिवाली पर बोनस सभी कर्मचारियों को नहीं मिल पाया था. वहीं, तीन फीसदी महंगाई भत्ते को जुलाई महीने से दिया जाना था. 

भुगतान का इंतजार था

3/12
भुगतान का इंतजार था

लेकिन राज्‍यकर्मचारियों और पेंशनर्स को सिर्फ वर्तमान महीने का ही भत्‍ता भेज दिया गया था. ऐसे राज्‍यकर्मियों को बाकी महीने का भत्‍ते का इंतजार था. 

तीन बड़े ऐलान

4/12
तीन बड़े ऐलान

अब बताया जा रहा है कि इस माह दो महीने का महंगाई भत्ता कर्मचारियों के खाते में भेज दिया जाएगा. इसकी धनराशि सैलरी के हिसाब से खातों में जमा कर दी जाएगी. 

सीएम योगी का दूसरा ऐलान

5/12
सीएम योगी का दूसरा ऐलान

बता दें कि दिवाली पर सीएम योगी ने उनका लगातार तीन दिन तीन तोहफे दिए थे. पहले दिन दीपावली से पहले वेतन भुगतान का आदेश दिया था. 

तीसरा ऐलान

6/12
तीसरा ऐलान

इसके अगले दिन सीएम योगी ने सभी कर्मचारियों को उनका बोनस दीपावली से पहले देने का ऐलान किया था. 

इतना पैसा आएगा

7/12
इतना पैसा आएगा

बोनस नई पेंशन नीति के तहत जो कर्मचारी हैं उनको खाते में 6908 प्राप्त होंगे. वहीं, पुरानी पेंशन वालों का बोनस उनके खाते में 1800 रुपये और बताया उनके जीपीएफ अकाउंट में भेजने को कहा था.

इसी महीने भुगतान

8/12
इसी महीने भुगतान

अब प्रदेश के आठ लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनरों के खाते में इस महीने के अंत हजारों रुपये भेज दिए जाएंगे. करीब 4500 रुपये से लेकर 14 हजार रुपये तक कर्मचारियों के खाते में आएंगे.

योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि

9/12
योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि

गौरतलब है कि राज्य कर्मचारियों का वेतन योगी सरकार में तीन गुना हो चुका है. यह योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इसकी तारीफ भी की जा रही है.  

योगी सरकार में वेतन बढ़ा

10/12
योगी सरकार में वेतन बढ़ा

इसका मतलब है कि जिस कर्मचारियों को साल 2017 में करीब 16000 मासिक मिला करता था, उसको 2024 में लगभग 47000 मासिक मिल रहा है. 

पेंशनर्स को भी फायदा

11/12
पेंशनर्स को भी फायदा

इसी अनुपात में प्रदेश के लगभग आठ लाख कर्मचारियों का वेतन बढ़ा है. यही नहीं पेंशनर्स की पेंशन में भी बढ़ोतरी जमकर हुई है.

डिस्क्लेमर

12/12
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.