Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2415588
photoDetails0hindi

Happy Teacher's Day 2024 Shayari: टीचर्स डे आज, अपने पसंदीदा मैम और सर को भेजें ये स्‍पेशल शायरी

आज पांच सितंबर को यूपी समेत देशभर में टीचर्स डे मनाया जा रहा है. गुरु शिष्‍य परंपरा को खास बनाने के लिए आप भी अपने टीचर को खास संदेश और शायरी भेज सकते हैं. शिक्षक दिवस की शायरी को अपने शिक्षकों को भेजकर इस दिन को यादगार बना सकते हैं. 

अपने शिक्षकों को भेजें ये संदेश

1/10
अपने शिक्षकों को भेजें ये संदेश

शिक्षक का जीवन पवित्र होता है, हमारे भविष्य का निर्माण करता है, आपके त्याग और समर्पण के लिए, हम सदा आपके आभारी रहेंगे. हैप्‍पी टीचर्स डे 2024

2/10

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल, हैप्पी टीचर्स डे 2024!

3/10

ज्ञान का संग्रह, बुद्धि का विकास, आपके मार्गदर्शन से हुआ है विकास, शिक्षक आप हमारे जीवन का प्रकाश, आपके आशीर्वाद से मिलेगा सफलता का आकाश, टीचर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं. 

 

4/10

गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम, गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम. शिक्षक दिवस की बधाई!

5/10

शिक्षक का प्यार अनमोल होता है, हमेशा हमारे साथ रहता है, शिक्षक के बिना कोई भी सफल नहीं होता, उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए. हैप्‍पी टीचर्स डे 2024. 

6/10

जीवन के रास्ते पर, आप हमारे मार्गदर्शक, आपके बताए रास्ते पर, हम चलते हैं निश्चिंत मन से. आपकी शिक्षा से, हमने जीवन का अर्थ जाना, आपके आशीर्वाद से हमने सफलता का शिखर छुआ. हैप्‍पी टीचर्स डे 2024. 

7/10

गुरुदेव आप हमारे मार्गदर्शक, आपके ज्ञान से हम सफल हुए. शिक्षक का जीवन पवित्र होता है, हमारे भविष्य का निर्माण करता है. टीचर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं. 

 

8/10

कभी डांट कर तो कभी मुस्कुरा कर, कभी हाथ पकड़ कर लिखना सिखाया, आज हम आपका सम्मान करते हैं, और आपके योगदान को हमेशा याद रखते हैं. हैप्‍पी टीचर्स डे 2024. 

9/10

भूलकर भी गुरु का अपमान मत करना, भूलकर भी शिक्षा का तिरस्कार मत करना, उस दिन अपनी भूल पर बड़ा पछताओगे, जिस दिन मुसीबतों से लड़ नहीं पाओगे. टीचर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं. 

10/10

जैसे दीपक अंधेरे में, प्रकाश फैलाता है, वैसे ही गुरु, जीवन में ज्ञान जगाता है. आपकी शिक्षा से, मन हुआ ज्ञानी, आपके आशीर्वाद से, जीवन बना सुखी. हैप्‍पी टीचर्स डे.