Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand764652
photoDetails0hindi

हाथरस केस Timeline: 14 सितंबर से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ?

हाथरस जिले में 14 सितंबर को दुष्कर्म का शिकार हुई दलित युवती ने 15 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था. 

14 सितंबर 2020

1/10
14 सितंबर 2020

खेत में चारा काटने गई दलित लड़की पर जानलेवा हमला. पीड़िता के भाई ने संदीप नाम के युवक के खिलाफ लिखाया मुकदमा.

19 सितंबर 2020

2/10
19 सितंबर 2020

पुलिस ने भाई की शिकायत पर दर्ज किया केस. आरोपी संदीप गिरफ्तार. पीड़िता की खराब हालत के चलते नहीं दर्ज हुआ बयान.

 

22 सितंबर 2020

3/10
22 सितंबर 2020

पुलिस से बात के दौरान पीड़िता ने गैंगरेप की जानकारी दी. रीढ़ की हड्डी तोड़े जाने और जीभ काटने की कोशिश की बात बताई. सभी आरोप गांव के ऊंची जाति के लड़कों पर लगाए गए.

 

26 सितंबर 2020

4/10
 26 सितंबर 2020

पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंगरेप का मामला जोड़ा. मामले में SC-ST धारा के तहत अपराध भी जोड़ा गया.

28 सितंबर 2020

5/10
28 सितंबर 2020

पीड़िता की हालत खराब होने के बाद दिल्ली रेफर किया गया.

29 सितंबर 2020

6/10
29 सितंबर 2020

पीड़िता की सफरदजंग अस्पताल, दिल्ली में इलाज के दौरान मौत. अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि.

30 सितंबर 2020

7/10
30 सितंबर 2020

पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घरवालों का आरोप, बिना मर्जी के हुआ अंतिम संस्कार.

1 अक्टूबर 2020

8/10
1 अक्टूबर 2020

HC ने खुद मामले का संज्ञान लेकर शीर्ष अफसरों को तलब किया. कोर्ट के दखल के बाद पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई.

 

3 अक्टूबर 2020

9/10
3 अक्टूबर 2020

UP के ACS और DGP पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. CM योगी ने मामले की CBI जांच के लिए सिफारिश की.

 

12 अक्टूबर 2020

10/10
12 अक्टूबर 2020

रेप और मौत मामले में इलाहाबाद HC की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई. परिवार के 5 सदस्यों ने कोर्ट में रखा अपना पक्ष. मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी.