Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand904750
photoDetails0hindi

PHOTOS: सहारनपुर से फिर हुआ हिमालय का दीदार, खूबसूरत नजारा देख आप भी कहेंगे वाह!

यूपी के सहारनपुर जिले से हिमालय की खूबसूरत वादियां नजर आ रही हैं.   

1/5

कोरोना काल में लगे आंशिक कर्फ्यू के दौरान प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिला है. कर्फ्यू के चलते वाहनों और फैक्ट्रियों पर ब्रेक लग गया है. इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से मौसम और ज्यादा साफ हो गया है. यही वजह है कि यूपी के सहारनपुर जिले से हिमालय की खूबसूरत वादियां नजर आ रही हैं. 

2/5

आपको बता दें कि बीते वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण कम होने के कारण सहारनपुर से हिमालय के बर्फीले पहाड़ दिखने लगे थे. इसकी फोटोज़ भी खूब वायरल हुई थीं.

3/5

वायरल हो रही ये तस्वीरें सहारनपुर में सरकारी कर्मचारी दुष्यंत कुमार और डॉक्टर विवेक बनर्जी ने अपने कैमरे में कैद की हैं. दोनों को फोटोग्राफी का शौक है. 

4/5

सैंकड़ों किलोमीटर दूर से ली गई ये शानदार तस्वीरें आंखों को सुकून देने वाली हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

5/5

ANI से बातचीत में दुष्यंत ने बताया, "सूर्यास्त के समय, गंगोत्री, यमुनोत्री और बंदरपूंछ रेंज की पहाड़ियां और स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी. बीते साल अप्रैल के महीने में भी सहारनपुर से ये शानदार नजारा देखने को मिला था. सहारनपुर से हिमालय की पहाड़ियों को देखना काफी अच्छा है."