अगस्त महीने में पिछले दिनों बुलंदशहर में बदायूं-मेरठ स्टेट हाईवे पर बस और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई थी. इस हादसे में बस सवार 12 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, 27 लोग घायल हो गए थे.
बताया गया कि ओवरटेक करते समय बस और पिकअप आमने-सामने आ जाने से हादसा हो गया था. हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था.
यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर इसी साल जुलाई महीने में तेज रफ्तार दूध का कंटेनर पीछे से बस में जा घुसी थी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, कई घायल हो गए थे.
हादसे के समय बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. यह बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. डबल डेकर बस में ज्यादातर लोग बिहार-यूपी के थे. बताया गया कि नींद आने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
कन्नौज में अगस्त महीने में ही गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में ट्रेलर और डीसीएम की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी. कई लोग घायल हो गए थे.
हादसे के बाद डीसीएम के केबिन में पांच लोग फंस गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद पांच लोगों को बाहर निकाला गया था. इसमें चालक और परिचालक की मौत हो गई थी.
यूपी के हाथरस में जुलाई 2024 में डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई थी. गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई थी. इसमें दो दर्जन लोग घायल हो गए थे.
एनसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में जनवरी से मार्च तक 10,472 दुर्घटनाएं हुईं. इसमें करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. और 7 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
वहीं, पिछले साल 2023 में 10,782 सड़क हादसे हो गए थे. इसमें मरने वालों की संख्या साढ़े पांच हजार के करीब थी. घायलों की संख्या भी सात हजार से ज्यादा थी.