Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2384006
photoDetails0hindi

Independence day 2024: फर्ज और फर्जी के बीच बस एक मात्रा का फर्क है..रगों में जोश भर देंगे ये 10 दमदार डायलॉग

 15 अगस्त 1947 का दिन भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसी दिन 200 साल के बाद देश को आजादी मिली थी. हर साल 15 अगस्त को भारतीय धूमधाम से जश्न मनाते हैं.

क्रिकेट में हार, देश पर वार

1/8
क्रिकेट में हार, देश पर वार

हिंदुस्तान जैसा भी हो, उसे दो चीजें बिल्कुल पसंद नहीं. पहला क्रिकेट में हार दूसरा अपने देश पर वार - फिल्म कांटे 

 

देश पर मरने वाला

2/8
देश पर मरने वाला

देश पर मरने वाला कभी नहीं मरता - फिल्म पूरब और पश्चिम.

 

सच्चा देशभक्त

3/8
सच्चा देशभक्त

एक सच्चे देशभक्त को हम फौज से निकाल सकते हैं लेकिन उसके दिल से देशभक्ति को नहीं - ये डायलॉग सलमान खान स्टारर फिल्म जय हो का है. 

 

..वो बेकार जवानी है

4/8
..वो बेकार जवानी है

अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है. जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है - 2006 में आई फिल्म रंग दे बसंती का ये डायलॉग भी खूब पसंद किया गया. इसे सुनकर देशभक्ति का जज्बा भर जाता है. 

 

उरी का डायलॉग

5/8
उरी का डायलॉग

फर्जी और फर्ज में बस एक मात्रा का अंतर होता है - फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक. इस डायलॉग को भी लोगों ने खूब पसंद किया. 

 

हिंदू का खून मुसलमान का खून..

6/8
हिंदू का खून मुसलमान का खून..

ये मुसलमान का खून, ये हिंदू का खून..बता इसमें मुसलमान का कौन सा, हिंदू का कौन सा - अभिनेता नाना पटेकर का यह डायलॉग फिल्म क्रांतिवीर का है. जो खूब पापुलर हुआ. 

 

एक ही नाम इंडिया

7/8
एक ही नाम इंडिया

मुझे स्टेट्स के नाम न दिखाई देते हैं और न सुनाई देते हैं. सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है वो है इंडिया. चक दे इंडिया फिल्म का ये डायलॉग हर हिंदुस्तानी के दिल में बसा हुआ है, जो विविधता में एकता की बात करता है. 

 

इंडियन लिखते हैं

8/8
इंडियन लिखते हैं

रिलीजन वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं. अक्षय कुमार देशभक्ति की फिल्मों के चलते सुर्खियां बटोरते हैं. फिल्म बेबी का ये डायलॉग भी खूब पसंद किया गया.