माथे की बिंदिया चमकती रहे, हाथों में चूड़ियां खनकती रहे...करवाचौथ पर भेजें ये खूबसूरत शायरी

करवा चौथ पर अगर आप पत्‍नी से दूर हैं तो कुछ खास तरीके से पति-पत्‍नी के इस रिश्‍ते को खास बना सकते हैं. करवा चौथ पर बेहतरीन शायरियां सुनाकर नाराज पत्‍नी का दिल जीत सकते हैं. ये शायरियां न केवल आपके इस दिन को स्‍पेशल बनाएंगी बल्कि ये आपकी पत्‍नी का मूड भी ठीक कर देंगी.

अमितेश पांडेय Oct 20, 2024, 11:14 AM IST
1/11

Happy Karwa Chauth 2024

माथे की बिंदिया चमकती रहे, हाथों में चूड़ियां खनकती रहे, पैरों की पायल झनकती रहे, पिया संग प्रेम बेला सजती रहे. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

2/11

Happy Karwa Chauth 2024

करवा चौथ का यह पवित्र अवसर आपके मन में सुख और शांति भर दे, आपको मिलें सारी खुशियां और चांद आकर आपका आंगन रौशन कर दे, पति-पत्नी में बढ़ता रहे हमेशा प्यार, मुबारक हो आपको करवा चौथ का त्योहार.  Happy Karwa Chauth 2024

3/11

Happy Karwa Chauth 2024

सजने-संवरने का दिन आया है, प्यार का पैगाम लाया है, कुछ कहने, तो कुछ बताने आया है, इस दिन के साथ दो प्यार करने वालों के दिल का हाल जानने आया है, करवा चौथ पर दोनों रहें साथ, इसलिए ये खास दिन हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां भर के लाया है.  Happy Karwa Chauth 2024

4/11

Happy Karwa Chauth 2024

चांद की तरह दमके आपका जीवन, प्यार और खुशियों से भर जाए आपका संसार, करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

5/11

Happy Karwa Chauth 2024

मौसम हो चला है खुशनुमा, सर्द रात में बादल के पीछे छुप गया है चांद, हमारे लिए ना सही हमारे चांद के लिए तो बाहर निकलो यार, क्योंकि हमें करने है उनके सुहाने रूप का दीदार.  Happy Karwa Chauth 2024

6/11

Happy Karwa Chauth 2024

मेहंदी लगी है हाथों पर, माथे पर सजाया है पिया के नाम का सिंदूर, हाथों में पहनी हैं प्यार की चूड़ियां, लाल जोड़े ने भी निखारा है नूर, सात जन्मों तक रहेंगे साथ, यही वादा निभाएंगे हमेशा एक साथ, हर साल मनाएंगे करवा चौथ का त्योहार खास.  Happy Karwa Chauth 2024

7/11

Happy Karwa Chauth 2024

आपका चेहरा चांद से कम नहीं है, आप साथ हैं तो किसी बात का गम नहीं है, करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!.  Happy Karwa Chauth 2024

 

8/11

Happy Karwa Chauth 2024

सजना का इंतजार, चांद का दीदार, प्यार की मिठास और दिल का सुंदर अहसास, करवा चौथ का दिन हम दोनों के लिए रहे खास, सदा बनी रहे ये मोहब्त हम दोनों रहे साथ.  Happy Karwa Chauth 2024

9/11

Happy Karwa Chauth 2024

आएं, हसें, खेलें और गुदगुदाएं, साथ मिलकर करवा चौथ का त्योहार मनाएं,आपका और हमारा रिश्ता है कुछ खास, तभी तो मन में लगाई हुई है यह आस, हमारे ऊपर सदा बना रहे आपका विश्वास, करवा चौथ की हार्दिक बधाई.  Happy Karwa Chauth 2024

10/11

Happy Karwa Chauth 2024

प्यार हुआ, इकरार हुआ और अब बारी है त्योहार की, हमारे दिल में बस छवि है आपकी, करवा चौथ का व्रत लाएगा आपको और हमें और पास, चांद को देखकर बुझेगी आपकी प्यास, इसे मानें हमारा पैगाम, आप हमारे लिए बहुत खास हैं, नहीं हैं कोई आम Happy Karwa Chauth 2024  

11/11

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link